Vijay Hazare Trophy: बिहार की टीम ने रचा नया इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

Vijay Hazare Trophy: बिहार की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में नया इतिहास रच दिया है. बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

Vijay Hazare Trophy: बिहार की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में नया इतिहास रच दिया है. बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bihar Team

Vaibhav Suryavanshi

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से हो चुकी है. प्लेट ग्रुप में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने. बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के 397 रनों के बड़े अंतर से हराया है. यह लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में रनों के अंतर से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. 

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने खेली 190 रनों की पारी

बिहार के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इस मैच में बिहार के लिए खेलते हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से खूब धमाल मचाया. वैभव ने सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रनों की पारी खेली. जबकि आयुष लोहारुका 116 रन बनाए. वहीं कप्तान शकीबुल गनी ने 40 गेंदों पर 128 रनों की नाबाद पारी खेली. 

यह भी पढ़ें:  'मुंबई चा राजा कौन... रोहित... रोहित', जयपुर स्टेडियम में लगे नारे, तो ऐसे हिटमैन ने कहा फैंस का शुक्रिया

बिहार की टीम ने रचा इतिहास

बिहार के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने धमाल मचाया. बिहार के गेंदबाजों ने अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को 42.1 ओवरों में सिर्फ 177 रनों पर समेट दिया और मैच को 397 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. इसी के साथ बिहार की टीम ने कीर्तिमान बना दिया. लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले तमिलनाडु की टीम ने यह कारनामा किया था. 

लिस्ट-ए क्रिकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत

तमिलनाडु - 435 रन (बनाम अरुणाचल प्रदेश)

बिहार - 397 रन (बनाम अरुणाचल प्रदेश)

समरसेट - 346 रन (बनाम डेवोन)

इंग्लैंड - 342 रन (बनाम साउथ अफ्रीका)

ग्लोस्टरशायर - 324 रन (बनाम बकिंघमशायर)

यह भी पढ़ें: विराट और रोहित ने विजय हजारे में मचाया तहलका, दोनों ने बनाए शतक, जानिए किसने खेली कितने रन की पारी

vaibhav suryavanshi Vijay Hazare Trophy
Advertisment