/newsnation/media/media_files/2025/12/24/rohit-sharma-fans-arrived-at-sms-stadium-with-huge-numbers-2025-12-24-12-17-52.jpg)
Rohit Sharma fans arrived at sms stadium with huge numbers
Rohit Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या सहित तमाम बड़े क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. 24 दिसंबर को मुंबई का मुकाबला सिक्किम से हो रहा है. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है. जहां, 10 हजार से अधिक फैंस पहुंचे हैं और रोहित शर्मा के नाम के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज रहा है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. रोहित ने हाथ हिलाकर फैंस को इस प्यार के लिए आभार जताया.
विजय हजारे में खेल रहे हैं रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा 7 सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ रहे हैं. ये मैच मुंबई और सिक्किम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. हिटमैन को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों दर्शक पहुंचे हैं. इतना ही नहीं स्टेडियम में रोहित के नाम की धूम मची हुई है.
इस दौरान कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें आप भीड़ को देख सकते हैं कि कैसे वह अपने फेवरेट क्रिकेटर को खेलते देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं. इस दौरान कई फैंस को नारा लगाते सुना गया... मुंबई चा राजा कौन.. रोहित.. रोहित..
🚨FULL PACK SMS STADIUM TO WATCH ROHIT SHARMA🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 24, 2025
Two stands were initially opened for the fans to watch Rohit Sharma, but today the crowd grew so large that all the remaining stands had to be opened as well. Only two stands are left, and they will also be opened if needed.🤯🔥 pic.twitter.com/Ih5rGtes1J
"Mumbai cha Raja, Rohit Sharma" chants from the fans as Rohit came near the boundary line for fielding.🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 24, 2025
The Raja of India Cricket @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/TjIun24vVi
पहले फील्डिंग कर रही है मुंबई की टीम
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा अपनी घरेलू मुंबई की टीम की ओर से खेलते दिख रहे हैं. जहां, टॉस जीतकर सिक्किम के कप्तान ली यंग लेप्चा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, मुंबई की टीम पहले फील्डिंग कर रही है, जहां रोहित को फील्डिंग करता देख फैंस खूब चियर कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि मुंबई की टीम सिक्किम को कितने स्कोर पर रोक पाती है.
ये भी पढ़ें: 16 चौके 15 छक्के... 226 का स्ट्राइक रेट, Vaibhav Suryavanshi ने खेली 190 रन की तूफानी पारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us