'मुंबई चा राजा कौन... रोहित... रोहित', जयपुर स्टेडियम में लगे नारे, तो ऐसे हिटमैन ने कहा फैंस का शुक्रिया

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं. जहां, हिटमैन को चियर करने के लिए हजारों फैंस एसएमएस स्टेडियम पहुंचे हैं.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं. जहां, हिटमैन को चियर करने के लिए हजारों फैंस एसएमएस स्टेडियम पहुंचे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma fans arrived at sms stadium with huge numbers

Rohit Sharma fans arrived at sms stadium with huge numbers

Rohit Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या सहित तमाम बड़े क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. 24 दिसंबर को मुंबई का मुकाबला सिक्किम से हो रहा है. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है. जहां, 10 हजार से अधिक फैंस पहुंचे हैं और रोहित शर्मा के नाम के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज रहा है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. रोहित ने हाथ हिलाकर फैंस को इस प्यार के लिए आभार जताया.

Advertisment

विजय हजारे में खेल रहे हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा 7 सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ रहे हैं. ये मैच मुंबई और सिक्किम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. हिटमैन को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों दर्शक पहुंचे हैं. इतना ही नहीं स्टेडियम में रोहित के नाम की धूम मची हुई है.

इस दौरान कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें आप भीड़ को देख सकते हैं कि कैसे वह अपने फेवरेट क्रिकेटर को खेलते देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं. इस दौरान कई फैंस को नारा लगाते सुना गया... मुंबई चा राजा कौन.. रोहित.. रोहित..

पहले फील्डिंग कर रही है मुंबई की टीम

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा अपनी घरेलू मुंबई की टीम की ओर से खेलते दिख रहे हैं. जहां, टॉस जीतकर सिक्किम के कप्तान ली यंग लेप्चा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, मुंबई की टीम पहले फील्डिंग कर रही है, जहां रोहित को फील्डिंग करता देख फैंस खूब चियर कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि मुंबई की टीम सिक्किम को कितने स्कोर पर रोक पाती है.

ये भी पढ़ें: 16 चौके 15 छक्के... 226 का स्ट्राइक रेट, Vaibhav Suryavanshi ने खेली 190 रन की तूफानी पारी

Rohit Sharma
Advertisment