/newsnation/media/media_files/2025/01/05/An4UCA1QrZmRa0WaeGad.jpg)
IPL 2025 से पहले RCB के खिलाड़ी का धमाल(Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले इस वक्त भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का रोमांच जारी है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी खूब धमाल मचा रहे हैं. कोई बल्ले से तो कोई गेंद से जलवा दिखा रहा है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के एक खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़ दिया है. इस खिलाड़ी ने 132 रनों की नाबाद पारी खेली. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रजत पटिदार (Rajat Patidar) हैं. बता दें कि रजत पटिदार मध्यप्रदेश टीम की कप्तान भी हैं.
Rajat Patidar ने खेली शतकीय पारी
रजत पाटीदार ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 137 गेंदों 132 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौका और एक छक्का निकला. उनकी इस पारी की बदौलत मध्यप्रदेश ने बंगाल को 6 विकेट से हराया. बंगाल के दिए 270 रनों की पीछा करते हुए मध्यप्रदेश ने 46.2 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस शानदार पारी के लिए मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
WHAT A KNOCK BY CAPTAIN RAJAT PATIDAR..!!!! ⭐
— CRICKET TALENTS (@_CricketTalents) January 5, 2025
At one point Madhya Pradesh was 2/2 and he smashed 132* runs from 137 balls including 8 fours and 1 six in successful run chase against Bengal.#RajatPatidar | #VijayHazareTrophypic.twitter.com/TBzXVmu1Ay
IPL 2025 के लिए RCB ने रजत पटिदार को किया था रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पटिदार हो रिटेन किया था. ऐसे में रजत पटिदार का बल्ला चलना आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. Rajat Patidar अपने इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो आईपीएल 2025 में वो आरसीबी की राहे आसान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jasprit bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर, जानें कितनी गंभीर है चोट
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीरदार, अब 17 साल के इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक जड़ श्रेयस अय्यर की टीम को दिलाई जीत
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'मैं भारतीय हूं इसलिए…', ऑस्ट्रेलिया में हुए अपने अपमान पर भड़के सुनील गावस्कर, जानें क्या है पूरा मामला