/newsnation/media/media_files/2025/01/28/4YuHgnMG34XI8fhXucWM.jpg)
IPL 2025: RCB की नैया डूबो सकता है 11 करोड़ वाला ओपनर (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के स्टार ओपनर फिल साल्ट को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली के साथ फिल साल्ट ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, लेकिन अब आईसीबी की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. साल्ट इस वक्त बेहद की खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
भारत दौरे पर फ्लॉप हुए फिल साल्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच आज राजकोट में खेला गया टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव वे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के लिए बेन डकेत के साथ फिल साल्ट ओपनिंग करने उतरे, लेकिन लगातार तीसरे मैच में भी साल्ट फ्लाॅप रहे.
11.50 करोड़ में RCB ने बनाया है अपना हिस्सा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ में खरीदा था, लेकिन साल्ट भारत के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए 3 मैचों में सिर्फ 9 रन बना सके हैं. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में साल्ट 3 गेंद में जीरो पर आउट हुए. इसके बाद चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में 3 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी Phil Salt 7 गेंद पर 5 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. अब साल्ट का खराब RCB की चिंता बढ़ा दी है. साल्ट का फॉर्म नहीं चला तो आरसीबी का अगला पूरा सीजन खराब हो सकता है.
HARDIK GETS PHIL SALT...!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 28, 2025
Salt in this series: 0(3), 4(3), 5(7). pic.twitter.com/ZueNxYamlU
Phil Salt का IPL करियर
फिल साल्ट की आईपीएल करियर की बात करें तो वो शानदार रहा है. IPL 2024 में उन्होंने KKR को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि वे प्लेऑफ या फाइनल का हिस्सा नहीं थे, लेकिन शुरुआत में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2024 में Phil Salt ने केकेआर के लिए 12 मैचों में 182 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक लगाते हुए 435 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: ICC Cricketer of The Year: जसप्रीत बुमराह बने 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 2024 में बल्लेबाजों के लिए बने थे नासूर