/newsnation/media/media_files/2025/01/28/0TG6qhP8S2BTbTosX8WK.jpg)
जसप्रीत बुमराह बने 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' (Social Media)
ICC Cricketer of The Year: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन गए हैं. उन्हें प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह को ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को नॉमिनेट किया था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने तीनों को पछाड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए ये बड़ा अवॉर्ड जीतने वाले कुल 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले भारत के लिए राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017, 2018) में ये अवॉर्ड जीता था. बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है. पिछले दिनों बुमराह ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया था.
Four match-winning nominees, but one stands above the rest 🏆
— ICC (@ICC) January 28, 2025
Unveiling the Sir Garfield Sobers Trophy recipient for 2024 ICC Men's Cricketer of the Year 👏 pic.twitter.com/ijnsTutTuB
भारत को बनाया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन
जसप्रीत बुमराह बुमराह ने साल 2024 में अपनी दमदार गेंदबाजी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपना दिवाना बनाया. उन्होंने पूरे साल टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की और कई बार अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई. टी20 हो या टेस्ट बुमराह ने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए थे. उनका इकॉनामी भी कमाल की थी. इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी किया कमाल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने इस सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है. जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने साल 2024 में 71 टेस्ट विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका औसत 14.92 का रहा है.