Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ मैच में कोहली दिल्ली के लिए खेलने मैदान पर उतरेंगे. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में कोहली 25 साल के ऐसे खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे, जिसने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं किया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आयुष बडोनी हैं.
आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली
आयुष बडोनी घेरलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. 30 जनवरी से रेवले के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में आयुष दिल्ली की कप्तानी करेंगे. इस मैच में विराट कोहली भी खेलेंगे. 25 साल के बडोनी ने अब तक सिर्फ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेला है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका डेब्यू होना बाकी ही. इस तरह कोहली दिल्ली के उस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कदम नहीं रखा है.
IPL में LSG का हिस्सा हैं आयुष बडोनी
बता दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष बडोनी को रिटेन किया था. उन्होंने साल 2022 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ही की थी. आयुष ने आईपीएल के 42 मैचों में 24.38 की औसत और 134.03 के स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 59* रनों का रहा है.
घरेलू क्रिकेट में आयुष बडोनी का करियर
आयुष बडोनी की अब तक की क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 964 रन बनाए हैं. वहीं 18 लिस्ट ए मैचों में 540 रन बनाए हैं. जबकि 75 टी20 मुकाबले में 1253 रन बना चुके हैं.
रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी, सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसैन, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धाथ शर्मा, नवदीप सैनी, यश धुल और गगन वत्स.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 30 जनवरी से रणजी मैच खेलेंगे विराट कोहली, DDCA सचिव ने FREE एंट्री पर दी बड़ी अपडेट