IPL 2025 Point Table: टॉप पर RCB तो 10वें नंबर पर MI, RR vs CSK मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025 Point Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 11वां मैच सीएसके और आरआर के बीच गुवाहाटी में खेला गया. इस मैच में आरआर ने 6 रन से जीत दर्ज की. आईए प्वाइंट टेबल पर नजर डालते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB on Top MI on bottom watch updated IPL 2025 Point Table after RR vs CSK

IPL 2025 Point Table: टॉप पर RCB तो 10वें नंबर पर MI, RR vs CSK मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल (Image-X)

IPL 2025 Point Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 11वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरआर ने 6 रन से जीत दर्ज की. मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. मुबंई इंडियंस जहां सबसे नीचे चली गई है वहीं आरसीबी टॉप पर जमी हुई है. आईए अंक तालिका पर नजर डालते हैं.

Advertisment

प्वाइंट टेबल पर नजर 

  • 2 मैच में 2 जीत दर्ज कर RCB पहले स्थान पर है.
  • 2 मैच में 2 जीत के साथ DC दूसरे स्थान पर है.
  • 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ LSG तीसरे स्थान पर आ गई है.
  • 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ GT चौथे स्थान पर है.
  • 1 मैच में 1 जीत के साथ PBKS पांचवें स्थान पर है.
  • 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ KKR छठे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ CSK सातवें स्थान पर है.
  • 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ SRH आठवें स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 हार और 1 जीत  के साथ RR 9वें नंबर पर है.
  • 2 मैच में 2 हार के साथ MI दसवें नंबर पर है. 

किसके पास औरेंज और पर्पल कैप

निकोलस पूरन 2 मैच में 145 रन बनाकर औरेंज कैप होल्डर हैं. वहीं पर्पल कैप फिर नूर अहमद के पास आ गई है. नूर ने आरआर के खिलाफ 2 विकेट लिए. उनके 3 मैच में अब 9 विकेट हो गए हैं. 

RR vs CSK: मैच पर एक नजर

सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. नितिश राणा की 81 और कप्तान रियान पराग की 37 रनों की पारी के दम पर आरआर ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे. सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बना सकी और मैच 6 रन से हार गई. गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: MS Dhoni बड़ा नाम लेकिन CSK के फायदे के लिए इस खिलाड़ी को करें फॉलो, हर मैच में मिल सकती है जीत

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'रियान से कम नहीं, राजस्थान रॉयल्स को सही इस्तेमाल करना होगा', चेतेश्वर पुजारा ने ध्रुव जुरेल की बैटिंग ऑर्डर पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: SRH के ये 2 सस्ते खिलाड़ी डेब्यू सीजन में ही मचा रहे हैं धमाल, एक ने बल्ले तो एक ने गेंद से दिखाया दम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'क्रिकेट का पैशन या पैसे का दबाव', आखिर इंजर्ड पैर के साथ राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के लिए पसीना क्यों बहा रहे?

IPL 2025 Point Table IPL 2025 RR vs CSK mumbai-indians mi rcb
      
Advertisment