IPL 2025: MS Dhoni बड़ा नाम लेकिन CSK के फायदे के लिए इस खिलाड़ी को करें फॉलो, हर मैच में मिल सकती है जीत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में धोनी 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. इसको लेकर उन पर सवाल खड़े हुए थे. धोनी अगर लीग में शामिल एक खिलाड़ी को फॉलो करें तो CSK को फायदा हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni Should follow Faf du Plessis and come to bat in top order will benefit CSK in IPL 2025

IPL 2025: MS Dhoni बड़ा नाम लेकिन CSK के फायदे के लिए इस खिलाड़ी को करें फॉलो, हर मैच में मिल सकती है जीत (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके और आरसीबी के बीच एक रोमांचक मैच चेन्नई में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी को जीत मिली थी. 2008 के बाद पहली बार आरसीबी चेन्नई में सीएसके के खिलाफ जीती थी. इस मैच में धोनी की बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठे थे और उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी. 

Advertisment

क्यों हुई थी धोनी की आलोचना?

आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में सीएसके को जीत के लिए 197 रन चाहिए थे. सीएसके लगातार विकेट खो रही थी. रन रेट बढ़ता जा रहा था. धोनी को बैटिंग करने आना चाहिए था और टीम की जीत के लिए कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन वे नवें नंबर पर आए. अश्विन को भी खुद से पहले भेजा. इस वजह से उनकी आलोचना की गई. धोनी ने बाद में 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए लेकिन इसका कोई महत्व नहीं था. सीएसके वो मैच हार चुकी थी.

इस खिलाड़ी को करें फॉलो

एमएस धोनी 43 साल के हैं. उनके मुताबिक वे फैंस के लिए खेल रहे हैं लेकिन फैन जीत चाहते हैं और उसमें उनका योगदान चाहते हैं. धोनी को फाफ डु प्लेसिस को फॉलो करना चाहिए. 40 साल का ये खिलाड़ी डीसी के लिए पारी की शुरुआत करता है और धुआंधार पारी खेलते हुए टीम की जीत तय करता है. धोनी भी बैटिंग ऑर्डर में उपर आकर टीम के लिए मैच विजयी पारियां खेल सकते हैं.

तभी टीम के लिए होंगे एसेट

धोनी ओपनिंग नहीं करते लेकिन वे चौथे पांचवें नंबर पर आते हैं तो उनके पास क्षमता है किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सके. लेकिन ये तब होगा जब वे पहले आएंगे और उनके पास समय होगा. इसलिए टीम के लिए बेहतर होगा कि धोनी बैटिंग के लिए उपर आएं. तभी वे टीम के लिए लाभदायक होंगे

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'रियान से कम नहीं, राजस्थान रॉयल्स को सही इस्तेमाल करना होगा', चेतेश्वर पुजारा ने ध्रुव जुरेल की बैटिंग ऑर्डर पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: SRH के ये 2 सस्ते खिलाड़ी डेब्यू सीजन में ही मचा रहे हैं धमाल, एक ने बल्ले तो एक ने गेंद से दिखाया दम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'क्रिकेट का पैशन या पैसे का दबाव', आखिर इंजर्ड पैर के साथ राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के लिए पसीना क्यों बहा रहे?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स देख रही थी 'खिताब' जीतने का सपना, लगातार तीसरे मैच में हुआ फ्लॉप, RR की बढ़ी टेंशन

faf du plessis csk IPL 2025 MS Dhoni
      
Advertisment