IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की दृढ़ इच्छा शक्ति की चर्चा हमेशा से क्रिकेट की दुनिया में होती रही है. अपने खेल के दिनों के दौरान भारतीय टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज जब आउट हो जाते थे उस समय भी द्रविड़ चट्टान की तरह एक छोड़ संभाले रखते थे. यही वजह रही कि उन्हें 'द वॉल' के नाम से भी जाना जाता है. क्रिकेट के संन्यास के बाद बतौर कोच भी राहुल द्रविड़ ने जो कार्य किया वो भी बेहद साहसिक है और वे काफी सफल रहे हैं. लेकिन IPL 2025 में आरआर के लिए विपरीत परिस्थितियों में जो राहुल कर रहे हैं उसे देखना एक क्रिकेट के प्रशंसक के रुप में थोड़ा संशय उत्पन्न करने वाला है.
पैशन या पैसे का दबाव
आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं. सीजन की शुरुआत से ठीक पहले अपने होम टाउन में क्रिकेट खेलते हुए द्रविड़ अपने बाएं पैर को इंजर्ड कर बैठे थे. इंजरी गंभीर है उनके पैर पर पट्टी भी बंधी हुई है. इसके बावजूद द्रविड़ टीम के साथ लगातार काम कर रहे हैं. वे ट्रैवल भी कर रहे हैं. पिच का मुआयना भी कर रहे हैं और बतौर कोच जो भी काम होत है वो सब कर रहे हैं.
हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते हैं और न ही कोई निष्कर्ष को निकालना चाहते हैं. लेकिन एक सवाल तो मन में जरुर उठता है कि राहुल द्रविड़ की सक्रियता क्रिकेट को लेकर उनके पैशन की वजह से है या बतौर कोच मिलने वाली मोटी रकम की वजह से. मैच दर मैच ये सवाल गहराता जा रहा है.
टीम के पास और भी योग्य व्यक्ति
ये सही है कि बतौर कोच राहुल का कद बहुत बड़ा है लेकिन व्हिल चेयर पर पिच का मुआयना करते उन्हें देखना आंखों को सुकून नहीं देता. वे पूरी तरह से फिट होकर टीम से जुड़ सकते थे. जरुरी टिप्स देने के विज्ञान ने और भी तकनिक विकसित किए हैं. आरआर के पास कुमार संगकारा के रुप में योग्य व्यक्ति मौजूद है जिनकी कोचिंग में टीम ने पिछले 3 साल में अच्छा प्रदर्शन किया है. फिर राहुल द्रविड़ की सक्रियता उनका पैशन या जिद है या फिर टीम का इस सवाल का जवाब शायद निकट भविष्य में मिले.
विश्व कप के बाद जुड़े
राहुल द्रविड़ आरआर के साथ बतौर खिलाड़ी, कप्तान और मेंटर पहले भी जुड़े रहे हैं. भारत को टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब अपनी कप्तानी में जिताने के बाद उन्होंने आरआर की कोचिंग संभाली थी. सीजन में आरआर के प्रदर्शन पर इस वजह से भी सबकी नजरें हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स देख रही थी 'खिताब' जीतने का सपना, लगातार तीसरे मैच में हुआ फ्लॉप, RR की बढ़ी टेंशन