IPL 2025: सिराज को रिलीज कर पछता रही होगी RCB, गुजरात के लिए 8 मैचों में चटका चुके हैं इतने विकेट

IPL 2025: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है. RCB उन्हें रिलीज करके पछता रही होगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB must be regretting releasing Siraj as star pacer took 12 wickets in just 8 matches for GT

IPL 2025: सिराज को रिलीज कर पछता रही होगी RCB, गुजरात के लिए 8 मैचों में चटका चुके हैं इतने विकेट Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर पिछले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया. उन्हें गुजरात टाइटंस ने नीलामी में करोड़ों की कीमत में खरीदा. अब इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए लाजवाब परफॉर्मेंस दी है. पर्पल कैप की रेस में फिलहाल वह टॉप-10 में मौजूद हैं. 

Advertisment

सिराज का शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए हैं. सिराज का गेंदबाजी औसत 23.58 का रहा है. साथ ही उनकी इकोनॉमी 8.84 की रही है. 17 रन देकर 4 विकेट इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने ये कारनामा किया था. उन्होंने अब तक एक बार एक पारी में 4 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पीता हूं', खुद को लेकर फैली इस खबर पर पहली बार बोले एमएस धोनी

RCB ने किया था रिलीज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2025 आईपीएल से पहले मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया था. वह इस फ्रेंचाइजी के लिए लगातार 7 साल खेले थे. साल 2018 में आरसीबी ने 2.60 करोड़ की कीमत पर उन्हें खरीदा था.

2022 आईपीएल में वह दुबारा इस टीम के द्वारा रिटेन किए गए थे. तब सिराज की फीस 7 करोड़ थी. 31 वर्षीय बॉलर ने RCB के लिए इतने सालों में अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में उन्हें बाहर करने का आरसीबी का फैसला काफी हैरान करने वाला था.

ऑक्शन में मिली मोटी कीमत

मेगा ऑक्शन में मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. सिराज ने अपनी कीमत चुका दी है. गुजरात की टीम इस समय अंक तालिका के शिखर पर बैठी है. इसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का योगदान काफी अहम है. 

इस दिन खेलेंगे अगला मैच

गुजरात टाइटंस अपने अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. 28 अप्रैल को इस मैच का आयोजन होगा. जयुपर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम इस धमाकेदार मैच की मेजबानी करने वाला है. गुजरात को एक बार फिर मोहम्मद सिराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

 

ये भी पढ़ें: PSL 2025: हेयर ड्रायर से सीधा गोल्ड प्लेटेड i Phone 16 Pro, पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन को मिला शानदार गिफ्ट

इंडियन प्रीमियर लीग Mohammed Siraj Gujarat Titans indian premier league rcb ipl IPL 2025
      
Advertisment