IPL 2025: एमएस धोनी अपने करियर के शुरुआती दौर से ही लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में बनाई. 43 वर्षीय दिग्गज को लेकर एक खबर मीडिया में काफी चर्चित है. दरअसल झारखंड के क्रिकेटर को लेकर कहा जाता है कि वह एक दिन में 5 लीटर दूध पीते हैं. अब धोनी ने इस राज से पर्दा हटाया है.
एमएस धोनी ने बताया सच
हाल ही में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी एक स्पेशल इवेंट में पहुंचे. इस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो अपलोड की. इसमें वह शो के होस्ट के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान माही से पूछा गया,
होस्ट-'आपने खुद को लेकर कौन सी सबसे हास्यास्पद अफवाह सुनी है?'
धोनी- 'मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पीता हूं.'
होस्ट- 'आप नहीं पीते हैं?'
धोनी- नहीं. हे भगवान. एक लीटर पूरे दिन के लिए काफी है. बाकी के 4 लीटर बहुत ज्यादा हैं. (हंसते हुए)
ये भी पढ़ें: PSL 2025: हेयर ड्रायर से सीधा गोल्ड प्लेटेड i Phone 16 Pro, पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन को मिला शानदार गिफ्ट
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 134 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 4 बार नॉट आउट रहे हैं. उनका औसत 33.50 का रहा है. साथ ही धोनी ने 152.27 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. दाएं हाथ के बैटर का सर्वोच्च स्कोर 30 रन है. उनके बल्ले से 10 चौके व 8 छक्के आए हैं. महेंद्र सिंह धोनी को इस सीजन 88 गेंदें खेलने को मिली हैं.
सीएसके का अगला मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. शुक्रवार 25 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. चेन्नई में स्थित चेपॉक का मैदान इस मैच की मेजबानी करने वाला है. सीएसके को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है. अंक तालिका में यह टीम फिलहाल सबसे निचले पायदान पर मौजूद हैं. उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अगले सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली vs निहाल, बुमराह बनाम नायर, आईपीएल 2025 में इन 3 बड़े विवादों ने जमकर बटोरी सुर्खियां