PSL 2025: हेयर ड्रायर से सीधा गोल्ड प्लेटेड i Phone 16 Pro, पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन को मिला शानदार गिफ्ट

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में बीते दिन शाहीन अफरीदी को बेशकीमती तोहफा मिला. उनकी फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने उन्हें सोने का आई फोन गिफ्ट में दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
from hair dryer to gold plated iPhone 16 Pro slight upgradation in the PSL 2025 standard

PSL 2025: हेयर ड्रायर से सीधा गोल्ड प्लेटेड i Phone 16 Pro, पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन को मिला शानदार गिफ्ट Photograph: (X)

PSL 2025: पाकिस्तान में इस समय पीएसएल का 10वां संस्करण खेला जा रहा है. मंगलवार 22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुल्तान के मैदान पर इसका आयोजन होगा.

Advertisment

मैच से एक दिन पहले लौहार की टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी को एक खास तोहफा मिला. फ्रेंचाइजी की ओर से धुरंधर तेज गेंदबाज को सोने का आई फोन मिला. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका वीडियो भी साझा किया. 

शाहीन को मिला सोने का फोन

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपरस्टार हैं. उन्होंने बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई. आज उनकी गिनती वर्तमान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. पीएसएल 2025 में वह लाहौर कलंदर्स का हिस्सा हैं. उनके हाथों में इस टीम की कमान भी है. इस सीजन लेफ्ट आर्म पेसर ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लाहौर ने इसका इनाम उन्हें दिया.

शाहीन को फ्रेंचाइजी की ओर से एक गोल्ड प्लेटेड आई फोन 16 प्रो मिला. लाहौर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो अपलोड की. इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी मोबाइल फोन की अनबॉक्सिंग करते हुए नजर आए. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए इतने अंक, आईपीएल 2025 में अब खेलने हैं कुल 6 मैच

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

पीएसएल 2025 में शाहीन अफरीदी ने अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले मैच में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं आई. वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स के विरुद्ध वह दो ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे थे. तीसरे मुकाबले में कराची के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 34 रन खर्च कर तीन शिकार किए. तीन मैचों की इतनी ही पारियों में शाहीन के नाम कुल 5 विकेट दर्ज हैं.

मुल्तान सुल्तान से होगी भिड़ंत

लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अब अपना अगला मैच मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेलेगी. मुल्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में रहने वाली है. अंक तालिका में लाहौर इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद है. उनके 3 मैचों में दो जीत व एक हार समेत कुल 4 अंक हैं. दूसरी तरफ मुल्तान की टीम सबसे निचले पायदान पर काबिज है. उन्हें तीन मैचों में 3 शिकस्त मिली है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन भी नहीं टूटेगा विराट कोहली का महारिकॉर्ड? 2016 में RCB के लिए रचा था इतिहास

PSL 2025 James Vince पाकिस्तान सुपर लीग psl PAKISTAN SUPER LEAGUE Shaheen Afridi
      
Advertisment