IPL 2025: आईपीएल में कंट्रोवर्सी होना आम है. हर सीजन मैच के दौरान दो अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के हर मुकाबले में दबाव अपने चरम पर होता है.
साथ ही प्लेयर्स पूरे जज्बे और जोश के साथ मैदान पर उतरते हैं. ऐसे में कई बार उनके बीच गहमागहमी देखने को मिल जाती है. इस सीजन तीन दफा 2 अलग-अलग खिलाड़ी आपस में टकराए हैं. जिसके चलते खबरों का बाजार गर्म हो गया. एक बार तो मामला इतना बढ़ा कि बीसीसीआई को खिलाड़ी के ऊपर जुर्माना लगाना पड़ गया.
जसप्रीत बुमराह बनाम करुण नायर
ये वाकया दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के दौरान हुआ था. 13 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया. दिल्ली के लिए करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं गेंद जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी. धुरंधर पेसर की एक बॉल पर नायर शॉट खेलकर दो रन के लिए भाग गए. दूसरा रन लेने के दौरान करुण बुमराह से टकरा गए. मुंबई के बॉलर इससे काफी नाराज हो गए.
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने दिल्ली के बैटर को काफी कुछ कहा. जिस पर करुण नायर हार्दिक पांड्या को सफाई देते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन भी नहीं टूटेगा विराट कोहली का महारिकॉर्ड? 2016 में RCB के लिए रचा था इतिहास
विराट कोहली बनाम निहाल वढेरा
आरसीबी और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में एक दिन के गैप के बाद लगातार दो मैचों में आमने-सामने थी. पहली बार पंजाब की टीम बाजी मारने में सफल रही. जीत के बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े निहाल वढेरा ने आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया था. अगले मैच में निहाल के आउट होने पर विराट कोहली ने भी उसी तरह का इशारा किया. 20 अप्रैल को खेले गए मैच में कोहली का रिवेंज मोड ऑन दिखा.
दिग्वेश राठी बनाम प्रियांश आर्या
1 अप्रैल को इकाना में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी ने पंजाब के प्रियांश आर्या को आउट करके अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. दिग्वेश प्रियांश के पास जाकर अपने एक हाथ पर दूसरे हाथ से लिखने की भाव भंगिमा बना रहे थे. हालांकि यह 'नोटबुक सेलिब्रेशन' बीसीसीआई को रास नहीं आया. बोर्ड ने युवा गेंदबाज पर 25 फिसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने वाला खिलाड़ी, 8 मैचों में 5 बार कर चुका है ये कारनामा