IPL 2025: आईपीएल 2025 के मैच नंबर-39 में कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. गुजरात की टीम ने 39 रनों से मुकाबले में जीत दर्ज की. उनकी ओर से साई सुदर्शन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की.
बाएं हाथ के बैटर ने 36 गेंदें खेलकर 52 रन जड़े. बता दें कि इस सीजन उनके बल्ले से पांचवी फिफ्टी आई है. सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल वह पहले पायदान पर मौजूद हैं.
साई सुदर्शन के नाम सबसे ज्यादा 50
साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गजब की निरंतरता दिखाई है. उन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से इस सीजन कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में वह कुल 417 रन जड़ चुके हैं. उनके बल्ले से सबसे ज्यादा (5) फिफ्टी प्लस पारियां आई हैं. इसके अलावा साई का औसत 52.13 का रहा है. वहीं युवा बल्लेबाज ने 152.18 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 23 वर्षीय सुदर्शन अब तक 42 चौके व 15 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का दबदबा, अंक तालिका में नंबर-1, ऑरेंज कैप व पर्पल कैप पर भी GT का कब्जा
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे
ऑरेंज कैप की रेस में इस समय साई सुदर्शन पहले पायदान पर मौजूद हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपनी पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन को पीछे छोड़ा. पूरन अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. उनके 8 मैचों में 368 रन हैं. तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के ही जोस बटलर काबिज हैं. इंग्लिश बैटर ने 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 71.20 के औसत से 356 रन बनाए हैं.
ऑक्शन में मिले थे इतने रुपये
गुजरात टाइटंस ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले साई सुदर्शन को रिटेन किया. युवा बल्लेबाज को 8.50 करोड़ की फीस मिली. वह 2022 से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. साल 2022 में GT ने उन्हें महज 20 लाख रुपये में साइन किया था.
अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत साई अपनी कीमत कई गुना अधिक बढ़ाने में कामयाब हुए. पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने 12 मैचों में 527 रन ठोके थे. साई सुदर्शन ने पिछली 10 पारियों में 7 बार 50 या इससे ज्यादा का आंकड़ा छुआ है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का दबदबा, अंक तालिका में नंबर-1, ऑरेंज कैप व पर्पल कैप पर भी GT का कब्जा