IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है दुनिया के सबसे शानदार पेस बॉलर्स, पलक झपकते ही उड़ा देते हैं स्टंप की गिल्लियां

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी नजरें रहने वाली है. चलिए बताते हैं कि किन 3 टीमों के पास सबसे खूंखार पेस बॉलिंग अटैक है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी नजरें रहने वाली है. चलिए बताते हैं कि किन 3 टीमों के पास सबसे खूंखार पेस बॉलिंग अटैक है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है दुनिया के सबसे खतरनाक पेस बॉलर्स (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन बेहद ही रोमांचक होने वाला है. इस बार कई बड़े खिलाड़ी किसी और टीम की जर्सी में नजर आएंगे, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने मजबूत स्क्वाड तैयार किया है. चलिए बताते हैं कि आईपीएल 2025 में किस टीम का पेस अटैक सबसे मजबूत है.

Advertisment

RCB के पास है हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन टीम की गेंदबाजी हमेशा से चर्चा की विषय रही है, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने अपनी गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत किया है. IPL 2025 की नीलामी में आरसीबी ने जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को खरीदा. हेजलवुड अपनी सटीक लाइन लेंथ और अतिरिक्त उछाल के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार दोनों दिशाओं में स्विंग कराने में माहिर हैं. इन दोनों का साथ यश दयाल जैसे युवा गेंदबाज देगा. इस बार RCB की तेज गेंदबाजी लाइन-अप काफी मजबूत नजर आ रही है.

मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाएंगे जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को खरीदकर अपनी तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को और भी मजबूत कर लिया. मुंबई इंडियंस के पास पहले से ही जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह के सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. वहीं ट्रेंट बोल्ट पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा दीपक चाहर स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इन तीनों गेंदबाजी के होने से मुंबई का बॉलिंग अटैक काफी खतरनाक नजर आ रहा है.

SRH की पेस डिपार्टमेंट संभालेंगे मोहम्मद शमी और पैट कमिंस

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिताब से चूक गई थी, लेकिन इस बार खिताब को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. टीम ने अपनी गेंदबाजी अटैक को और भी मजबूत कर लिया है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने कप्तान पैट कमिंस को रिटेन. इसके बाद मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी को खरीदा. शमी का अनुभव और सटीक गेंदबाजी टीम की बहुत काम आएगी. वहीं पैट कमिंस मुश्किल वक्त में टीम के लिए विकेट निकालते नजर आएंगे. इसके अलावा, जयदेव उनादकट जैसे अनुभवी गेंदबाज टीम को मजबूती देंगे. आईपीएल 2025 के लिए SRH की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: बुमराह के सामने क्रिस मार्टिन ने क्यों कही वकील और जेल की बात, Coldplay Concert से जुड़ा है मामला

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ने रचा इतिहास, इस स्पेशल अवॉर्ड से ICC ने किया सम्मानित

jasprit bumrah mumbai-indians ipl-news-in-hindi rcb srh
      
Advertisment