Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैक में चोट लगी थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. इसी बीच जसप्रीत बुमराह मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन के कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में नजर आए. ये कोल्डप्ले का भारत में दूसरा शो था जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था. इस दौरान स्टेडियम में बुमराह छाए रहे. क्रिस मार्टिन ने बुमराह का नाम भी लिया.
क्रिस मार्टिन ने फिर लिया जसप्रीत बुमराह का नाम
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह के लिए एक गाना भी गाया. साथ ही उन्होंने कहा कि बुमराह जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हैं वो उन्हें पसंद नहीं आता है. हालांकि, ये सब सिर्फ महज एक मजाक था. उन्होंने कहा, "ओह जसप्रीत बुमराह, मेरे शानदार भाई. क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज. आप जब इंग्लैंड को बर्बाद करते हैं उसमें हमें मजा नहीं आता, विकेट के बाद विकेट."
इसके अलावा Coldplay ने इस कॉन्सर्ट में बुमराह की साइन की हुई टेस्ट जर्सी भी स्टेज पर दिखाई. इससे पहले मुंबई में हुए कॉन्सर्ट में भी कोल्ड प्ले ने बुमराह की तारीफ की थी. वहीं कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान स्टेडियम में बुमराह का एक वीडियो भी चलाया, जिसमें बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो पिछले साल 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का था.
क्रिस मार्टिन ने बुमराह के साथ जमकर किया मजाक
Coldplay के इसी शो में क्रिस मार्टिन ने बुमराह के सामने और भी कई मजाक किए. उन्होंने कहा कि उन्हें जसप्रीत बुमराह के वकील से कानूनी नोटिस मिला है, क्योंकि बैंड ने उनका नाम इस्तेमाल किया. मार्टिन के पास एक काल्पनिक लेटर भी था जिसे पढ़ते हुए उन्होंने कहा, "मुझे माफ करना, लेकिन मुझे ये जसप्रीत बुमराह के वकील से आया लेटर पढ़ना होगा. मुझे ये करना होगा, नहीं तो हमें जेल में भेज दिया जाएगा और हम अहमदाबाद में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे." इस मजाक का बुमराह ने भी जमकर लुत्फ उठाया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी, पलक झपकते ही पलट देते हैं मैच
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव का सबसे बड़ा मैच विनर बना ये गेंदबाज, महसूस नहीं होने दे रहा जसप्रीत बुमराह की कमी