IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव का सबसे बड़ा मैच विनर बना ये गेंदबाज, महसूस नहीं होने दे रहा जसप्रीत बुमराह की कमी

IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, अब टीम को नया मिस्टर डिपेंडेबल मिल गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah ind vs eng

jasprit bumrah ind vs eng

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनकी कमी नहीं खल रही होगी, क्योंकि उन्हें एक नया मिस्टर डिपेंडेबल मिल गया है. जो हर मुश्किल वक्त में अपनी खतरनाक गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप कर रहे कमाल की गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 4 ओवर के स्पेल से 40 रन देकर 1 विकेट निकाले थे. अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए थे. अब तीसरे मैच में एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव अर्शदीप का इस्तेमाल कर विपक्षी टीम की नाक में दम करते दिखेंगे.

सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं अर्शदीप सिंह

टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप फिलहाल बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कहे जा सकते हैं. अर्शदीप कंसिस्टेंसी से विकेट निकालने के साथ ही कम रन लुटाते हैं, जबकि दुनियाभर के दूसरे तेज गेंदबाज रन लुटाने में भी माहिर हैं. फिर, चाहें आप मिचेल स्टार्क, शाहीन शाह अफरीगी और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज के आंकड़े देख लीजिए की ये कितने महंगे साबित होते हैं. वह ना केवल नई गेंद के साथ बल्कि डेथ ओवरों में भी किफायती गेंदबाजी करते हैं, जो उन्हें दूसरों से और भी खास बनाता है.

1 विकेट लेते ही लगाएंगे 'शतक'

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब तक 62 T20I मुकाबलों में 8.27 की इकोनॉमी रेट से 99 विकेट हास‍िल झटक चुके हैं. ऐसे में अर्शदीप 1 विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में 100 विकेट हास‍िल कर लेंगे. उम्मीद रहेगी की इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच में वह इस रिकॉर्ड को बना लेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी, पलक झपकते ही पलट देते हैं मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ने रचा इतिहास, इस स्पेशल अवॉर्ड से ICC ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले विराट कोहली ने ठुकरा दिया कप्तानी का ऑफर? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

ind-vs-eng भारत-इंग्लैंड sports news in hindi cricket news in hindi
      
Advertisment