/newsnation/media/media_files/2025/01/27/aXl5p3tsJyWtmD6eLBQS.jpg)
IPL 2025 Azmatullah Omarzai
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इस टीम ने जिस खिलाड़ी को नीलामी से खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, उसे आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड से नवाजा है. इसी के साथ उस अफगानी प्लेयर ने इतिहास रच दिया है. सस्पेंस खत्म करते हुए आइए आपको बताते हैं कि वह खिलाड़ी कौन है? और उसने क्या रिकॉर्ड बनाया है...
अफगानी क्रिकेटर ने रचा इतिहास
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेटर्स को सम्मानित करने के लिए 2004 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की शुरुआत की थी. अब लगभग 20 सालों के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए वो दिन आया है, जब उनके किसी प्लेयर को इस खास सम्मान से सम्मानित किया गया है.
Azmatullah Omarzai has asserted himself as one of the most versatile white-ball players in the world by taking out 2024's ICC Men’s ODI Cricketer of the Year 💪 pic.twitter.com/vjCPBIMFDC
— ICC (@ICC) January 27, 2025
जी हां, 24 वर्षीय अजमतुल्लाह उमरजाई (Azmatullah Omarzai) अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा है. 2024 में उमरजई ने कई अहम प्रदर्शन किए हैं. खासतौर पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम को टॉप-4 में पहुंचाने में इस बल्लेबाज का अहम योगदार रहा.
IPL 2025 में पंजाब की ओर से खेलेंगे Azmatullah Omarzai
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खरीदे और एक मैच विनर टीम तैयार कर ली है. पंजाब ने नीलामी से अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. उमरजई के लिए ये पहला आईपीएल सीजन होगा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने खूब प्रदर्शन किया है.
24 साल के बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 47 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 111 की स्ट्राइक रेट से 907 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 30.16 के औसत से 31 विकेट भी लिए हैं.
ऐसी है पंजाब किंग्स की टीम
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टले, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे.
ये भी पढ़ें: PAK vs WI: मुल्तान टेस्ट में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की कमजोर टीम ने चटाई धूल
ये भी पढ़ें:'IPL में गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेलते रहे एबी डिविलियर्स', संजय मांजरेकर के बयान से मचा बवाल