PAK vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हराकर अपना दम दिखाया है. पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के सामने 234 रनों का लक्ष्य था. लेकिन, शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम 133 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और 120 रन से मैच गंवा बैठी. इसी के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है.
पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार
किसी भी टीम के लिए अपने घरेलू मैदान पर हारना शर्मनाक होता है. मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज के हाथों मिली ये हार पचाना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला है. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी दोनों ही पारियों में बहुत ही निराशाजनक रही. जहां, पहली पारी में पाक टीम 154 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई, वहीं, दूसरी पारी में भी 133 रन ही बना पाई. जाहिर तौर पर बल्लेबाजों का ये निराशाजनक प्रदर्शन पाक की हार का सबसे बड़ा कारण रहा.
कैसा रहा मैच का हाल?
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुल्तान टेस्ट मैच में टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करते हुए कैरेबियाई टीम 163 रन पर ऑलआउट हुई. वहीं, पाकिस्तान की टीम भी पहली पारी में 154 रन ही बना पाई.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए और 234 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. ऐसा लग रहा था की घरेलू दर्शकों के सामने पाकिस्तान इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. शान मसूद की कप्तानी वाली पूरी टीम 133 पर ही ऑलआउट हो गई और मेजबानों की हार के साथ ही तीसरे दिन ही मैच खत्म हो गया.
ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, अमीर जांगू, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोती, केमार रोच, जोमेल वारिकन
पाकिस्तान : शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, काशिफ अली, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें: 'IPL में गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेलते रहे एबी डिविलियर्स', संजय मांजरेकर के बयान से मचा बवाल
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj और जनई भोसले के बीच क्या रिश्ता है? क्रिकेटर ने अपने पोस्ट से कर दिया क्लीयर
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने BCCI से की सुनील गावस्कर की शिकायत? जानें क्या है पूरा मामला