/newsnation/media/media_files/2025/01/27/fbraV7amjgnNL4ZFVCwC.jpg)
IPL
IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भले ही अब तक आईपीएल में एक भी खिताब ना जीता हो, लेकिन ये टीम अपने फैन बेस के लिए काफी फेमस है. लेकिन, हाल ही में मशहूर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर यकीनन RCB फैंस का खून खौल उठेगा. तो आइए आपको बताते हैं मांजरेकर ने क्या कहा...
गलत टीम से खेले एबी डिविलियर्स
IPL में 10 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स को लेकर संजय मांजरेकर ने एक विवादित बयान दे डाला है. उनका कहना है की डिविलियर्स आईपीएल में गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेलते रहे.
मांजरेकर ने कहा, 'IPL में डिविलियर्स की असली पावर को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया. इसलिए, आईपीएल में हमें उनसे उतना दम देखने को नहीं मिल पाया. आईपीएल में उन्होंने निश्चित रूप से ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी की. हालांकि मैं माफी मांगना चाहूंगा, लेकिन एबी गलत फ्रैंचाइजी के लिए खेले. आईपीएल में हमने उनका उतना जूस नहीं निकाला. लेकिन, ऐसा लगता है की अगर वो कहीं और से खेलते तो हम एबी डिविलियर्स की महानता देख सकते थे.'
Has @surya_14kumar eclipsed AB de Villiers as a better 360-degree player? 😳
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 26, 2025
This interesting DEEP POINT conversation is definitely not worth missing! 📹
Tune in on MON, 27th JAN, at 12 PM on Disney+ Hotstar, Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/Q5XfFMZzOs
IPL में RCB की शान रहे डिविलियर्स
IPL 2011 में एबी डिविलियर्स आरसीबी का हिस्सा बने और 2021 तक वह इसी टीम के साथ रहे. टीम के लिए तमाम मैचों को अकेले के दम पर जिताने वाले डिविलियर्स को फैंस ने खूब प्यार दिया, जिसे वह अभी भी याद करते हैं. हालांकि, डिविलियर्स भी आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में सफल नहीं रहे. भले ही वह रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी सोशल मीडिया के जरिए RCB को सपोर्ट करते नजर आते हैं.
डिविलियर्स की जमकर की तारीफ
भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार की तुलना अक्सर ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स से होती है. दोनों की तुलना के बारे में बात कहते हुए मांजरेकर ने कहा कि, 'मैच जीतने वाले प्रभाव के कारण मुझे लगता है की सूर्या उनसे आगे निकल रहे हैं. एबी कमाल के बल्लेबाज थे. लेकिन एबी की महानता यह थी कि उन्होंने टेस्ट में 50 का औसत बनाया. यहां तक कि वनडे में भी. इसलिए, वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. लेकिन केवल तभी जब आप टी20 क्रिकेट को देखें; मैंने उन दोनों को बहुत देखा है.'
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj और जनई भोसले के बीच क्या रिश्ता है? क्रिकेटर ने अपने पोस्ट से कर दिया क्लीयर
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने BCCI से की सुनील गावस्कर की शिकायत? जानें क्या है पूरा मामला