IPL 2025: अगर ऐसा हुआ तो RCB कर देगी कमाल, पहली ट्रॉफी हो जाएगी पक्की!

IPL 2025: आईपीएल 2025 में RCB को अभी 2 लीग मुकाबले खेलने है. RCB पहले SRH के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद अपने आखिरी मैच में LSG से भिड़ेगी. ये दोनों मैच आरसीबी जीत लेती है तो कमाल कर देगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Royal Challengers Bengaluru

IPL 2025: अगर ऐसा हुआ तो RCB कर देगी कमाल, पहली ट्रॉफी हो जाएगी पक्की! (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए सभी चारों टीमें तय हो चुकी हैं. अब ये 4 टीमें टॉप-2 में बने रहने की के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, क्योंकि टॉप-2 में रहने पर टीमों को फायदा होता है. अगर वो जीतती हैं तो सीधे फाइनल में पहुंचती हैं, लेकिन अगर हार जाती हैं तो उन्हें एक और मौका मिलता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभी 2 लीग मैच बचे हैं. ये दोनों मैच RCB जीत लेती है तो कमाल कर देगी.

Advertisment

RCB के पास कमाल करने का मौका

IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स क्वालीफाई कर चुकी हैं. अब लड़ाई इन टीमों के टॉप-2 में बने रहने की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में 12 मुकाबले खेल चुकी है. इस दौरान आरसीबी ने 8 मैच जीतकर 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब आरसीबी का 2 मुकाबला खेलने हैं.

RCB को जीतना होगा दोनों मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. RCB अपना ये दोनों मैच जीत लेती है तो वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने की प्रबल दावेदार बन जाएगी, लेकिन दोनों मैच हार जाती है तो टॉप-2 से बाहर हो सकती है, क्योंकि गुजरात टाइटंस के पास 18 अंक है और उसे एक मैच बचा हुआ है.

पंजाब किंग्स के पास 17 अंक है और उसके 2 मैच बचे हुए हैं. गुजरात अपना एक मैच और पंजाब अपना दोनों मैच जीत लेती है और RCB अपना दोनों मैच हार जाती है तो वो टॉप-2 से बाहर हो जाएगी. वहीं गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग मैच हार जाती है और RCB एक मैच जीत लेती है तो वो 19 अंक के साथ टॉप-2 में रह सकती है.

RCB के दोनों मैचों का शेड्यूल

RCB vs SRH का मैच 23 मई लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 27 मई को LSG vs RCB की भिड़ंत होगी. ये मैच भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि RCB और SRH का मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेला जाना था, लेकिन बारिश को देखते हुए इसके लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:  Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बुरी खबर, एक साथ टीम के इतने खिलाड़ी हुए बाहर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: विराट कोहली या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं फैंटसी टीम का कप्तान? रिकॉर्ड देखकर लीजिए फैसला

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: हार के बाद शुभमन गिल हुए आपे से बाहर, अपने ही दोस्त ऋषभ पंत को किया इग्नोर, यहां है वीडियो

indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 Royal Challengers Bengaluru rcb ipl-news-in-hindi IPL 2025
      
Advertisment