RCB Full Squad for WPL 2026: ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है RCB की टीम, कई स्टार ऑलराउंडर आरसीबी में शामिल

RCB Full Squad for WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए एक शानदार टीम तैयार किया है. आरसीबी ने ऑक्शन में 14 प्लेयर्स को खरीदा.

RCB Full Squad for WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए एक शानदार टीम तैयार किया है. आरसीबी ने ऑक्शन में 14 प्लेयर्स को खरीदा.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB Full Squad For WPL 2026

RCB Full Squad For WPL 2026

RCB Full Squad for WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए एक शानदार टीम तैयार किया है. आरसीबी ने ऑक्शन से पहले कप्तान स्मृति मंधावा समेत 4 प्लेयर्स को रिटेन किया था. अब WPL  2026 के ऑक्शन में RCB ने कुल 14 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने 16 सदस्सीय टीम तैयार कर लिया है. आरसीबी ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जो बल्ले और गेंदबाज दोनों से धमाल मचाना जानती हैं. 

Advertisment

RCB ने लॉरेन बेल को खरीदा सबसे महंगा

WPL 2025 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लॉरेन बेल को सबसे महंगा खरीदा. आरसीबी ने लॉरेन बेल को 90 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर को 85 लाख रुपये में खरीदा. वहीं RCB ने ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी और ग्रेस हैरिस को 75-75 लाख रुपये में खरीदा. ये सभी खिलाड़ी टीम को दूसरी बार चैंपियन बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें: MI FullSquad For WPL 2026: मुंबईइंडियंसनेतैयारकियाशानदारटीम, MI मेंखतरनाकऑलराउंडरकीहै भरमार

WPL 2026 के लिए आरसीबी ने इन प्लेयर्स को किया था रिटेन:

स्मृति मंधाना - 3.50 करोड़रुपये - बल्लेबाज

एलिस पेरी - 2 करोड़रुपये - ऑलराउंडर

ऋचा घोष - 2.75 करोड़रुपये, विकेटीपर-बल्लेबाज

श्रेयंका पाटिल - 60 लाखरुपये, गेंदबाज

RCB ने WPL 2026 के ऑक्शन में इन प्लेयर्स को खरीदा: 

जॉर्जिया वोल - 60 लाख रुपये, बल्लेबाज

नादिन डी क्लर्क - 65 लाख रुपये, ऑलराउंडर

राधा यादव - 65 लाख रुपये, ऑलराउंडर

लॉरेन बेल - 90 लाख रुपये, गेंदबाज

लिंसे स्मिथ - 30 लाख रुपये, गेंदबाज

प्रेमा रावत - 20 लाख रुपये, ऑलराउंडर

अरुंधति रेड्डी - 75 लाख रुपये, ऑलराउंडर 

पूजा वस्त्राकर - 85 लाख रुपये, ऑलराउंडर

ग्रेस हैरिस - 75 लाख रुपये, ऑलराउंडर

गौतमी नाइक, 10 लाख रुपये, ऑलराउंडर

कुमार प्रथ्योषा, 10 लाख रुपये, विकेटीपर-बल्लेबाज

दयालन हेमलता, 30 लाख रुपये, ऑलराउंडर

WPL 2026 के लिए आरसीबी की फुल स्क्वाड:

स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, कुमार प्रथ्योषा, दयालन हेमलता.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टीम का बीच में ही साथ छोड़ रांची पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी, रोहित-कोहली के साथ धमाल मचाते आ सकता है नजर

rcb WPL 2026 RCB Full Squad WPL 2026
Advertisment