IND vs SA: टीम का बीच में ही साथ छोड़ रांची पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी, रोहित-कोहली के साथ धमाल मचाते आ सकता है नजर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को बीच में छोड़ रांची पहुंचे हैं.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को बीच में छोड़ रांची पहुंचे हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला वनडे मैच एमएस धोनी के होम टाउन रांची में खेला जाएगा. ऐसे में खिलाड़ी अब वहां पहुंचने लगे हैं. जल्द ही पूरी टीम इंडिया रांची पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर देगी. विराट कोहली पहले ही रांची पहुंच चुके हैं. इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ अपने घरेलू टीम का साथ छोड़ रांची पहुंचे हैं.

Advertisment

विराट कोहली-रोहित शर्मा ने शुरू की प्रैक्टिस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी सीधे पहले वनडे मैच के लिए रांची पहुंच रहे हैं. विराट कोहली लंदन से 2 दिन पहले ही भारत आ गए थे और उसके बाद रांची पहुंच गए. कोहली ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वहीं रोहित शर्मा ने भी रांची पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. अब लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी रांची पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:  WPL 2026 Auction: ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली, RCB से लेकर MI तक किसी ने नहीं लगाया दांव

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी छोड़ रांची पहुंचे ऋतुराज गायकवड़

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बुधवार, 26 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे थे. गायकवाड़ा कोलकाता में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. हालांकि इस मैच में गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर पाए और 8 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी टीम महाराष्ट्र को इस मैच में हार का भी सामना करना पड़ा. इसके बाद अगले ही दिन ऋतुराज गायकवाड़ कोलकाता से रांची पहुंचे.

ऋतुराज गायकवाड़ के प्लेइंग 11 में मौका मिलने पर सस्पेंस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है. हालांकि उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर-3 पर विराट कोहली का खेलना तय है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं. 

यह भी पढ़ें:  WPL 2026 Auction: दीप्ति शर्मा बनीं WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी, स्मृति मंधाना से सिर्फ इतने रह गईं पीछे

ind-vs-sa Ruturaj Gaikwad
Advertisment