/newsnation/media/media_files/2025/11/27/deepti-sharma-up-warriorz-2025-11-27-16-16-09.jpg)
deepti sharma become most expensive player in wpl 2026
WPL 2026 Auction: भारतीय स्टार ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप चैंपियन दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग 2026 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं है. दीप्ति शर्मा को उनकी ही पिछली टीम यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है. यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा पर RTM का इस्तेमाल किया और 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. दीप्ति शर्मा वूमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं. पहले नंबर पर स्मृति मंधाना है.
दीप्ति शर्मा बनीं WPL 2026 की सबसे महंगी खिलाड़ी
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने हाल में भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थीं. दीप्ति शर्मा वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं. हालांकि इसके बाद भी यूपी वॉरियर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन अब ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा पर सबसे बड़ी बोली लगाकर फिर से अपने साथ जोड़ा है. यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को RTM का इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम में वापस लिया है. यूपी ने दीप्ति शर्मा को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
महिला प्रीमियर लीग इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं है, लेकिन इसके अलावा दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी खिलाड़ी बन गई हैं. WPL इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना है. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिसा गार्डनर थीं, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब दीप्ति शर्मा ने 3.20 करोड़ रुपये के साथ एलिसा गार्डनर की बराबरी कर ली हैं.
स्मृति मंधाना - 3.40 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दीप्ति शर्मा - 3.20 करोड़ रुपये, यूपी वॉरियर्स
एलिसा गार्डनर - 3.20 करोड़ रुपये - गुजरात जायंट्स
नैट साइवर-ब्रंट - 3.20 करोड़ रुपये - मुंबई इंडियंस
अमिलिया कौर - 3 करोड़ रुपये - मुंबई इंडियंस
Deepti is back to where she belongs 💪
— UP Warriorz (@UPWarriorz) November 27, 2025
For UP. From UP. 💛#UPWarriorz#UttarDega#TATAWPL#TATAWPLAuctionpic.twitter.com/CWXmdDDLyJ
यह भी पढ़ें: WPL 2026 Auction: ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली, RCB से लेकर MI तक किसी ने नहीं लगाया दांव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us