WPL 2026 Auction: ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली, RCB से लेकर MI तक किसी ने नहीं लगाया दांव

Alyssa Healy unsold in WPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में आनसोल्ड रही हैंं. उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा.

Alyssa Healy unsold in WPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में आनसोल्ड रही हैंं. उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Alyssa Healy Unsold in WPL 2026 Auction

Alyssa Healy Unsold in WPL 2026 Auction

Alyssa Healy was unsold in WPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में आनसोल्ड रही हैंं. उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा. एलिसा हीली यूपी वॉरियर्स की हिस्सा थीं, लेकिन पिछले सीजन WPL 2025 से उन्होंने अपना नाम वापसा ले लिया है. अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला है. 

Advertisment

एलिसा हीली WPL 2026 के ऑक्शन में रहीं ऑनसोल्ड

एलिसा हीली को महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा है. उन्होंने वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस 50 लाख रखी थी. ऑक्शन में पहली बोली के लिए एलिसा हीली का नाम लिया गया, लेकिन जब उनका नाम बोला गया तो किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनकी पुरानी टीम यूपी वॉरियर्स ने भी बोली नहीं लगाई. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा गुजरात जायंट्स में से किसी ने एलिसा हीली पर दांव नहीं लगाया. 

एलिसा हीली 2 सीजन रहीं यूपी वॉरियर्स की कप्तान

एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले ही सीजन में यूपी वॉरियर्स की हिस्सा बनी थीं. यूपी की टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था. एलिसा हीली ने 2 सीजन 2023 और 2024 में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी कीं, लेकिन पिछले सीजन WPL 2025 के सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

यह भी पढ़ें:  'गौतम गंभीर मेरे कोई रिश्तेदार नहीं...', गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद बोले आर अश्विन

एलिसा हीली चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं. इसके बाद यूपी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. अब ऑक्शन में भी एलिसा हीली को कोई खरीरदार नहीं मिला. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया कप्तान अब महिला प्रीमियर लीग 2026 में खेलती नजर नहीं आएंगी. ऐसे में अब उनके महिला प्रीमियर लीग के भविष्य पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है. एलिसा हीली 35 साल की हो गईं. अब 2026 में नहीं खेलती हैं, तो फिर 2027 में उनकी वापसी  मुश्किल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:  WPL 2026 Auction: दीप्ति शर्मा से लेकर अमेलिया केर तक, WPL 2026 के ऑक्शन में सबसे महंगी रहीं ये 8 प्लेयर्स

Alyssa Healy WPL 2026 WPL 2026 Auction
Advertisment