/newsnation/media/media_files/2025/11/27/mumbai-indians-full-squad-for-wpl-2026-2025-11-27-18-07-47.jpg)
Mumbai Indians Full Squad for WPL 2026
MI Full Squad For WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रामियर लीग 2026 के ऑक्शन में एक अच्छी टीम तैयार कर ली है. ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कई नए खिलाड़ियों को खरीदा, तो वहीं अपने कुछ रिलीज किए गए अपने प्लेयर्स को भी वापस खरीदर टीम में शामिल किया. इन प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी अमेलियाकेर भी शामिल हैं. मुंबई इंडियंस ने ज्यादातर ऑलराउंडर प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है.
मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर को वापस टीम में शामिल किया
मुंबई इंडियंस ने अमेलियाकेर को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है. WPL 2026 के ऑक्शन में अमेलियाकेर का बेसप्राइस 50 लाख था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उनपर बड़ा दांव लगाते हुए अपने टीम में शामिल किया. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने अपने और पुराने खिलाड़ी को वापस खरीदा. अमेलिया केर के अलावा एमआई ने शबनिम इस्माइल और संस्कृति गुप्ता को वापस टीम में शामिल किया.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम का बीच में ही साथ छोड़ रांची पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी, रोहित-कोहली के साथ धमाल मचाते आ सकता है नजर
मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 के इन प्लेयर्स को किया था रिटेन:
नताली-साइवर-ब्रट - 3.50 करोड़ रुपये, ऑलराउंडर
हरमनप्रीत कौर - 2.50 करोड़ रुपये, बल्लेबाज
हेली मैथ्यूज - 1.70 करोड़ रुपये, ऑलराउंडर
अमरजोत कौर - 1 करोड़ रुपये, ऑलराउंडर
जी कमलिनी - 50 लाख रुपये, विकेटकीपर
मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 के ऑक्शन में इन प्लेयर्स को खरीदा
अमेलिया केर - 3 करोड़ रुपये, ऑलराउंडर
सजीवन सजना- 75 लाख रुपये, ऑलराउंडर
शबनिम इस्माइल - 60 लाख रुपये, ऑलराउंडर
निकोला कैरी - 30 लाख रुपये, ऑलराउंडर
साइका इशाक - 30 लाख रुपये, ऑलराउंडर
निकोली कैरी - 30 लाख रुपये, ऑलराउंडर
संस्कृति गुप्ता - 20 लाख रुपये, ऑलराउंडर
त्रिवेणी वशिष्ठ - 20 लाख रुपये, गेंदबाज
रहीला फिरदौस - 10 लाख रुपये, विकेटकीपर
पूनम खेमनार - 10 लाख रुपये, ऑलराउंडर
मिल्ली इलिंगवर्थ - 10 लाख रुपये, गेंदबाज
WPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड:
हरमनप्रीत कौर, नताली-साइवर-ब्रट, हेली मैथ्यूज, अमरजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, रहीला फिरदौस, निकोली कैरी, निकोला कैरी, साइका इशाक, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, मिल्ली इलिंगवर्थ.
यह भी पढ़ें: WPL 2026: ऑक्शन में 34 साल के प्लेयर पर हुई पैसों की बारिश, 11 गुना ज्यादा मिली कीमत, अब UP टीम के लिए मचाएगी धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us