WPL 2026: ऑक्शन में 34 साल के प्लेयर पर हुई पैसों की बारिश, 11 गुना ज्यादा मिली कीमत, अब UP टीम के लिए मचाएगी धमाल

WPL 2026 Auction: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने 34 साल के आशा शोभना को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले RCB में उन्हें 10 लाख रुपये मिला था.

WPL 2026 Auction: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने 34 साल के आशा शोभना को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले RCB में उन्हें 10 लाख रुपये मिला था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asha Sobhana

Asha Sobhana

WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों ने दिल खोलकर पैसों की बारिश की है. भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा WPL 2026 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में वापस अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने भारतीय प्लेयर आशा शोभना को उनके बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदकर हैरान किया. 

Advertisment

कौन हैं आशा शोभना?

आशा शोभना एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनका जन्म केरल के त्रिवेंद्रम हुआ था. 34 साल की आशा शोभना टीम इंडिया के लिए अब तक 2 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेली हैं. वो वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हिस्सा थीं, लेकिन WPL 2026 से पहले RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया. आरसीबी में शोभना सिर्फ 10 लाख रुपये के प्राइस के साथ थीं, लेकिन अब WPL 2026 के ऑक्शन में शोभना मालामाल हुई हैं.

WPL 2026 के ऑक्शन में आशा शोभना हुई पैसों की बारिश

WPL 2026 के ऑक्शन में आशा शोभना की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे. ऑक्शन में कई टीमों ने उनमें अपनी दिलचस्पी दिखाई. ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी उनपर दांव लगाया, लेकिन आखिरी में यूपी वॉरियर्स ने बाजी मारी. आशा शोभना को पिछले सीजन के मुकाबले 11 गुना ज्यादा पैसे इस बार के ऑक्शन में मिले हैं. 

यह भी पढ़ें:  WPL 2026 Auction: दीप्ति शर्मा से लेकर अमेलिया केर तक, WPL 2026 के ऑक्शन में सबसे महंगी रहीं ये 8 प्लेयर्स

आशा शोभना को यूपी वॉरियर्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. शोभना एक शानदार स्पिनर हैं. उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए 15 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाई थी. अब वो यूपी वॉरियर्स के लिए खेलती नजर आएंगी. अब देखना दिलचल्प होगा कि यूपी के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टीम काबीचमेंहीसाथछोड़रांचीपहुंचायेस्टारखिलाड़ी, रोहित-कोहलीकेसाथधमालमचातेसकताहै नजर

UP Warriorz Asha Sobhana WPL 2026 Auction
Advertisment