IPL 2025: ब्रिस्बेन में दिखा RCB फैंस का जलवा, स्टेडियम में गूंजा ‘ई साला कप नामदे' के नारे

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश की. वहीं RCB के फैंस 17 सालों से पहले खिताब का इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस को उम्मीद है कि इस बार RCB बाजी मारेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB IPL 2025

ब्रिस्बेन में दिखा RCB फैंस का जलवा (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर टी20 लीग है. दुनियाभर में इस लीग के फैंस हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम है. भले ही आरसीबी ने 17 सालों में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन इसके बावजूद फैंस टीम के लिए वफादार रहे हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘ए साला कप नामदे’ के नारे गूंजते तो आपने पहले भी देखे हैं, लेकिन सदर्न स्टार्स के खिलाफ भारतीय महिला टीम के मैच के दौरान एलेन बॉर्डर मैदान पर लाल और नीली जर्सी पहने RCB के कुछ फैंस ने महफिल लूट ली.

Advertisment

ब्रिसबेन में काफी सालों से रह रहे भारतीय लोगों ने कहा कि वो RCB के महिला और पुरुष दोनों टीमों के बड़े फैंस हैं. फैंस ने उम्मीद जताई है कि WPL 2024 की तरह आरसीबी के पुरुष टीम आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करेंगे. वहां कहा 'ए साला कप नामदे'. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. इसके के लिए वहां रह रहे भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस गाबा टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से शतक और टीम इंडिया को जीतते देखना चाहते हैं.

RCB को अभी भी है अपनी पहली खिताब की तलाश

आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक आरसीबी आईपीएल के पहले सीजन यानी 17 सालों से ही खेल रहे है, लेकिन RCB ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है. IPL 2025 की नीलामी में RCB ने एक मजबूत टीम तैयार किया है. अब देखने दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन कैसा रहता है. टीम अपनी पहला खिताब जीतने में कामयाब होती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने 229 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोके 315 रन

यह भी पढ़ें:  ICC चेयरमैन बनते ही एक्शन में जय शाह, 128 सालों बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी

यह भी पढ़ें:  Yuvraj Singh IPL record: जब युवराज बने गेंदबाज, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जो 15 साल से नहीं टूटा, आगे भी टूटने की संभावना बहुत कम

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb ind-vs-aus
      
Advertisment