IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक पूर्व खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएगा, क्योंकि इस खिलाड़ी ने IPL 2024 के बाद रिटायरमेंट ले लिया था. हालांकि ये खिलाड़ी इस वक्त साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में खेल रहा है. इस खिलाड़ी ने एक मैच में लगातार 3 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक हैं. आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक ने SA20 में खेलने का फैसला किया था.
SA20 में दिनेश कार्तिक ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
SA20 लीग में आज पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने 68 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन छठे नंबर पर उतरे कार्तिक ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को 150 पार पहुंचाने में मदद की.
दिनेश कार्तिक ने मुश्किल समय में पार्ल रॉयल्स के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए और सिर्फ 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. कार्तिक ने 39 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
IPL 2025 में खेलते नजर नहीं आएंगे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक SA20 लीग में शानदार फॉर्म में इससे पहले उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के लिए छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब फैंस ये सोच रहे होंगे कि दिनेश कार्तिक को आईपीएल में एक दो सीजन और खेलना चाहिए थे. अपनी इस पारी को देखकर शायद कार्तिक भी लग रहा होगा, लेकिन अब सच यही है कि दिनेश कार्तिक आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे. IPL 2024 में वो आखिरी बार RCB के लिए खेले थे और शानदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, SL vs AUS टेस्ट में बल्ले से किया कमाल
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज