New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/DIE4Az7WIeZF4k5Q5QD3.jpg)
IPL 2025: CSK, MI या फिर RCB, कौन होगा आईपीएल का अगला चैंपियन, दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी भविष्यवाणी (Image-X )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: CSK, MI या फिर RCB, कौन होगा आईपीएल का अगला चैंपियन, दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी भविष्यवाणी (Image-X )
IPL 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 2025 का सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त हो चुकी है. फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को पटखनी देते हुए चैंपियन बनी थी. अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इंतजार है. टी 20 की सबसे बड़ी लीग क्रिकेट लीग यानी IPL का. आईपीएल के 18 वें सीजन (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है. सभी 10 टीमें खिताब जीतने के लिए अपने अपने कैंप में कड़ी मेहनत शुरु कर चुकी हैं. इसी बीच दिग्गज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने अगले सीजन के विजेता की भविष्यवाणी की है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2025 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. ब्रेट ली ने कहा कि, मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल का अगला खिताब जीत सकती है. टीम बेहद संतुलित है और अपने पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल कर सकी तो चैंपियन बन सकती है. बता दें कि एमआई 5 बार खिताब जीत चुकी है लेकिन पिछले 2 साल से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आईपीएल 2024 में टीम 10वें स्थान पर रही थी.
ब्रेट ली सिर्फ मुंबई इंडियंस को विजेता ही नहीं बताया है बल्कि इसके लिए गुरुमंत्र भी दिया है. ली ने कहा कि, हमने देखा है कि मुंबई सीजन के शुरुआती कुछ मैच हार जाती है और फिर वापसी करती है या इसकी कोशिश करती है. टीम को इसमें सुधार लाना होगा और शुरूआती मैचों में ही जीत दर्ज करनी होगी. तभी टीम चैंपियन बन सकती है.
ब्रेट ली ने सीएसके पर कोई खास टिप्पणी नहीं कि लेकिन RCB पर उनका बयान बेहद अहम है. ली ने कहा कि, आरसीबी के इस साल भी चैंपियन बनने की संभावना कम है. बता दें कि टीम में संतुलन को लेकर आरसीबी मेगा ऑक्शन से ही ट्रोल हो रही है.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: कोई नहीं है टक्कर में, शुभमन गिल को ICC से मिला खास सम्मान, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: विराट कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, बाबर आजम को छोड़ सकते हैं पीछे, टॉप पर शुभमन गिल
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: 'तो फिर खत्म हो सकता है जसप्रीत बुमराह का करियर', शेन बांड के बयान ने बढ़ाई चिंता