/newsnation/media/media_files/2025/03/11/CJUhLkVRWPM8FFPQbn0L.jpg)
Jasprit Bumrah: 'तो फिर खत्म हो सकता है जसप्रीत बुमराह का करियर', शेन बांड के बयान ने बढ़ी चिंता (Image-X )
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में इंजर्ड हो गए थे. इंजरी की वजह से वे 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे साथ ही लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. खबर ये भी है कि वे आईपीएल 2025 के पहले 2 सप्ताह खेलते हुए नहीं दिखेंगे. उनकी वापसी कब होगी इस पर फिलहाल कोई भी स्पष्ट बयान उनकी, बीसीसीआई या फिर आईपीएल में एमआई की तरफ से नहीं आया है. बुमराह पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड का बयान आया है जो टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाला है.
शेन बांड के बयान से बढ़ी चिंता
शेन बांड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर बात की है. बांड ने कहा कि, 'अगर जसप्रीत को फिर से बैक इंजरी उसी जगह हुई है जहां पहले हुई थी तो फिर ये उनके करियर की समाप्ति हो सकती है. क्योंकि एक ही जगह पर 2 ऑपरेशन होना और फिर पूरी तरह नेचुरल होना बेहद मुश्किल है.' बांड का ये बयान टीम इंडिया और बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय है और उन्हें बुमराह को लेकर ज्यादा गंभीर होने की जरुरत है. बता दें कि पूर्व में भी बैक इंजरी की वजह से बुमराह लगभग डेढ़ साल क्रिकेट से दूर रहे थे.
दी जाती है ये सलाह
जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. उनकी गिनती मौजूदा समय में दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है. ऐसे में दुनिया के तमाम क्रिकेट एक्सपर्टस टीम इंडिया मैनेजमेंट को यही सलाह देते हैं कि उनसे कम गेंदबाजी कराएं. उनका एक्शन भी थोड़ा डिफरेंट है जो लगातार लंबे स्पेल की इजाजत नहीं देता. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे थे लेकिन उनकी अत्यधिक गेंदबाजी ने ही उनकी इंजरी को फिर से उभारा है.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: आईपीएल के लिए PSL छोड़ेगा ये ऑलराउंडर, MI की तरफ से खेलेगा, बाबर आजम को नुकसान
बांड का करियर भी ऐसे ही खत्म हुआ
शेन बांड का नाम दुनिया के तूफानी गेंदबाजों में लिया जाता है. उनका खौफ ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और पाकिस्तान के शोएब अख्तर की तरह ही थी लेकिन वे इंजरी से परेशान रहे और इसी वजह से उनका करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया. फिलहाल वे कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं. मुंबई इंडियंस में वे कोच रहे हैं और इस वजह से जसप्रीत बुमराह को करीब से जानते हैं. फिलहाल बांड आरआर के साथ जुड़े हैं. बांड के करियर पर नजर डालें तो 18 टेस्ट में 87, 82 वनडे में 147 और 20 टी 20 में 25 विकेट उनके नाम हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक