Champions Trophy: इन 4 गेंदबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक पारी में झटके 5 विकेट, एक की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बार गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. आईए जानते हैं कि इस एडिशन में किन गेंदबाजों ने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
4 players with 5 wicket hauls in Champions Trophy 2025

Champions Trophy: इन 4 गेंदबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक पारी में झटके 5 विकेट, एक की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी (Image-X )

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट जीता. 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारत दुनिया की पहली टीम है. टूर्नामेंट में इस बार बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का दबदबा दिखा. 4 ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट झटके. आइये देखते हैं कौन हैं वे गेंदबाज. 

Advertisment

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी और टीम को जीत दिलाने में यादगार भूमिका निभाई थी. इस खिलाड़ी ने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके थे. ये मैच तो अफगानिस्तान जीता था लेकिन सेमीफाइनल नहीं खेल पाई. 

मोहम्मद शमी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके थे. भारत इस मैच में विजयी रही थी.   

मैट हेनरी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी जब भी भारत के खिलाफ खेलते हैं घातक गेंदबाजी करते हैं. ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में जब वे भारत के खिलाफ उतरे थे तो अपना रौद्र रुप दिखाया था और 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड ये मैच हार गई थी. हेनरी फाइनल मैच भी नहीं खेले थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान वे इंजर्ड हो गए जिसकी वजह से वे फाइनल नहीं खेल सके.  

ये भी पढ़ें-  Jonty Rhodes: जोंटी रोड्स ने लगा दी मुहर, इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ फील्डर  

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और इसी मैच में उन्होंने 5 विकेट झटक लिए. वरुण के इस पंजे ने न सिर्फ मैट हेनरी का जवाब दिया बल्कि भारत को मैच में जीत भी दिलाई थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैट हेनरी 10 विकेट के साथ टॉपर रहे वहीं वरुण और शमी 9-9 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल के लिए PSL छोड़ेगा ये ऑलराउंडर, MI की तरफ से खेलेगा, बाबर आजम को नुकसान

ये भी पढ़ें-  भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Azmatullah Omarzai mohammed shami Varun Chakaravarthy Matt Henry champions trophy
      
      
Advertisment