Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट जीता. 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारत दुनिया की पहली टीम है. टूर्नामेंट में इस बार बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का दबदबा दिखा. 4 ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट झटके. आइये देखते हैं कौन हैं वे गेंदबाज.
अजमतुल्लाह उमरजई
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी और टीम को जीत दिलाने में यादगार भूमिका निभाई थी. इस खिलाड़ी ने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके थे. ये मैच तो अफगानिस्तान जीता था लेकिन सेमीफाइनल नहीं खेल पाई.
मोहम्मद शमी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके थे. भारत इस मैच में विजयी रही थी.
मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी जब भी भारत के खिलाफ खेलते हैं घातक गेंदबाजी करते हैं. ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में जब वे भारत के खिलाफ उतरे थे तो अपना रौद्र रुप दिखाया था और 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड ये मैच हार गई थी. हेनरी फाइनल मैच भी नहीं खेले थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान वे इंजर्ड हो गए जिसकी वजह से वे फाइनल नहीं खेल सके.
ये भी पढ़ें- Jonty Rhodes: जोंटी रोड्स ने लगा दी मुहर, इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ फील्डर
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और इसी मैच में उन्होंने 5 विकेट झटक लिए. वरुण के इस पंजे ने न सिर्फ मैट हेनरी का जवाब दिया बल्कि भारत को मैच में जीत भी दिलाई थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैट हेनरी 10 विकेट के साथ टॉपर रहे वहीं वरुण और शमी 9-9 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल के लिए PSL छोड़ेगा ये ऑलराउंडर, MI की तरफ से खेलेगा, बाबर आजम को नुकसान
ये भी पढ़ें- भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला