Shubman Gill: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उपकप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी. गिल ने 5 मैचों में 1 शतक सहित 188 रन बनाए थे. ये गिल का पहला ICC शतक था. गिल को उनके प्रदर्शन का इनाम भी आईसीसी की तरफ से मिला है. आईसीसी द्वारा मिले पुरस्कार के बाद गिल के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
शुभमन गिल के नाम अनोखा रिकॉर्ड
शुभमन गिल को आईसीसी ने फरवरी महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा है. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता है. गिल को तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला है और 3 बार ये खिताब पाने वाले वे दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनके अलावा सिर्फ बाबर आजम को 3 बार ये पुरस्कार मिला है.
ऐसा रहा प्रदर्शन
शुभमन गिल का फरवरी महीने में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज में गिल ने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया.
वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज
शुभमन गिल वनडे क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. वे लंबे समय से इस रैंक पर बने हुए हैं. हालिया रिलीज वनडे रैंकिंग में भी गिल 784 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं. टॉप 10 में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा, पांचवें स्थान पर विराट कोहली और आठवें स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, किसके नाम रहा सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: विराट कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, बाबर आजम को छोड़ सकते हैं पीछे, टॉप पर शुभमन गिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है ये सीजन, टीम इंडिया की टी20 टीम में हो सकती है वापसी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक