IPL 2025 के बीच RCB ने हासिल की उपलब्धि, बनी इस मुकाम पर पहुंचने वाली आईपीएल की पहली टीम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसे हासिल करने में उसके फैंस ने स्पेशल अहम भूमिका निभाई है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसे हासिल करने में उसके फैंस ने स्पेशल अहम भूमिका निभाई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB complete 18 million followers on instagram during IPL 2025

RCB complete 18 million followers on instagram during IPL 2025 Photograph: (ANI)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई है. फ्रेंचाइजी ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. अब बोल्ड आर्मी अपना तीसरा मैच खेलती कि उससे पहले ही फ्रेंचाइजी ने एक ऐसी अचीवमेंट हासिल की है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस उपलब्धि से एक बार फिर RCB के फैन बेस का पता चलता है. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये उपलब्धि है क्या...

RCB बनी पहली टीम

Advertisment

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैन बेस कितना बड़ा है. 2008 से ही आईपीएल खेल रही RCB भले ही अब तक एक भी ट्रॉफी ना जीत पाई हो, मगर हर सीजन इसके फैंस उसी जोश और उत्साह के साथ टीम का सपोर्ट करते हैं. अब IPL 2025 के बीच आरसीबी ने इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोवर्स पूरे कर लिए हैं. 

इसी के साथ RCB आईपीएल इतिहास में इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोवर वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले कोई भी आईपीएल टीम इस मुकाम तक नहीं पहुंची है. वाकई ये बोल्ड आर्मी के फैंस की ताकत को दर्शाता है कि वह किसी भी हाल में अपनी टीम के साथ खड़े हैं.

किस टीम के इंस्टाग्राम पर हैं कितने फॉलोवर्स

चेन्नई सुपर किंग्स - 17.8 मिलियन

मुंबई इंडियंस - 16.3 मिलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स - 7 मिलियन

सनराइजर्स हैदराबाद - 5.1 मिलियन

दिल्ली कैपिटल्स - 4.3 मिलियन

राजस्थान रॉयल्स- 4.7 मिलियन

लखनऊ सुपर जायंट्स - 105K

पंजाब किंग्स - 3.7 मिलियन

गुजरात टाइटंस - 4.5 मिलियन

RCB ने 3 बार खेला है फाइनल

2008 से ही आईपीएल खेल रही RCB ने अब तक 9 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया और 3 बार फाइनल खेला है. बोल्ड आर्मी ने 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में प्लेऑफ खेला. साल 2009 में पहली बार बोल्ड आर्मी फाइनल में पहुंची थी.

2011 में RCB दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन CSK के हार का सामना करना पड़ा. 5 साल बाद 2016 में भी RCB ने फाइनल का टिकट कटाया था, जहां डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर RCB का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़कर दिया था. 

ये भी पढ़ें:IPL 2025: RCB vs GT के बीच खेले गए हैं कितने मैच? हेड टू हेड रिकॉर्ड में इस टीम का पलड़ा भारी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, 114.67 के औसत से बना दिए हैं इतने रन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के ये 3 गेंदबाज गुजरात टाइंटस के बल्लेबाजों की बढ़ा सकते हैं टेंशन, एक ऑस्ट्रेलियाई भी शामिल

ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: डेविड मिलर बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, ये कमाल करने वाले बन सकते हैं चौथे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Royal Challanger Bengluru Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
Advertisment