RCB ने किया ऐलान, भगदड़ पीड़ित सभी परिवारों को 10 लाख का मुआवजा देगी फ्रेंचाइजी

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb announce will give Rs 10 lakh to 11 families affected by the stampede

rcb announce will give Rs 10 lakh to 11 families affected by the stampede Photograph: (Social media)

Chinnaswamy Stampede: 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल जीतने का जश्न मना रही थी कि तभी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. भगदड़ में पीड़ित हुए परिवारों के लिए आरसीबी ने मुआवजे का ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने वाली है.

10 लाख रुपये मुआवजा देगी RCB

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी भगदड़ में मरने वाले 11 लोगों के परिवारों को फ्रेंचाइजी 10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने वाली है. इस बात की घोषणा फ्रेंचाइजी ने 5 जून को की है.

एक्स पर पोस्ट करते हुए RCB ने लिखा- 'कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत तकलीफ और दर्द दिया है. सम्मान और एकजुटता के संकेत के रूप में, आरसीबी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले ग्यारह परिवारों में से हर एक परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए फैंस की सहायता के लिए RCB Cares नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है. हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमेशा हमारे फैंस रहेंगे. हम दुख में एक साथ हैं.'

राज्य सरकार ने भी किया है मुआवजे का ऐलान

बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत मातम में बदल गई, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. भगदड़ में 11 लोगों की जान गई, तो 33 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.इस हादसे पर CM सिद्धारमैया ने जांच के सख्त आदेश दिए और 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. साथ ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा, 'अधिकांश मृतक युवा हैं. सरकार जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, नंबर-3 पर रहा सबसे बड़ा बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Net Worth: श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ जानकर लगेगा झटका, IPL के अलावा इन तरीकों से करते हैं मोटी कमाई

sports news in hindi cricket news in hindi ipl rcb Royal Challengers Bengaluru आरसीबी आईपीएल
Advertisment