IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की है. टीम ने सीजन के शुरुआती 6 मैचों में 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. पिछले 17 सीजन में 3 फाइनल खेलने के बाद भी ये टीम एक भी बार चैंपियन नहीं बन सकी है. विराट कोहली जो आरसीबी का सबसे बड़ा चेहरा हैं. उनके एक बेहद करीबी ने इस बार आरसीबी के खिताब जीतने की भविष्यवाणी की है. बता दें कि 18 अप्रैल को आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH पर बोझ बन गया है 11.25 करोड़ सैलरी वाला भारतीय खिलाड़ी, 6 मैच में बना पाया सिर्फ 32 रन
ये भी पढ़ें:- IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल