/newsnation/media/media_files/2025/02/16/WhLEHF1AJkALfguUnea0.jpg)
IPL 2025: पिछले सीजन जिस टीम ने क्वालीफायर में हराया उसी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स (Social Media)
IPL 2025 RR Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अब लगभग एक महीना बचा है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा, जिसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जिसने IPL 2024 के क्वालीफायर 2 में RR को हराया था.
पहले मैच में SRH से भिड़ेगी RR
IPL 2025 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. यह मुकाबला 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स जीत हासिल कर हैदराबाद से पिछले सीजन का बदला लेना चाहेगी. राजस्थान 2 मैच अपने दूसरे नए होम ग्राउंड गुवाहटी में खेलेगी. वहीं 5 बाकी के 5 मैच अपने होम ग्राउंड जयपुर में खेलेगी. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपना आखिरी लीग मैच 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
राजस्थान रॉयल्स का फुल शेड्यूल
- 23 मार्च, राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
- 26 मार्च, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, गुवाहटी
- 30 मार्च, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, गुवाहटी
- 5 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, मुल्लनपुर
- 9 अप्रैल. राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद
- 13 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर
- 16 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली
- 19 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर
- 24 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु
- 28 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर
- 1 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर
- 4 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता
- 12 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई
- 16 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर
📅 𝟐𝟑𝐫𝐝 𝐌𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐬𝐞 𝐠𝐨𝐨𝐧𝐣𝐞𝐠𝐚 𝐩𝐡𝐢𝐫 𝐞𝐤 𝐬𝐡𝐨𝐫, 𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥! 🔥💗 pic.twitter.com/hcQ2QUK5jf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 16, 2025
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन
IPL 2025 में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. संजू की कप्तानी में पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया था. इससे पहले आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां इसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार फैंस को उम्मीद होगी कि सैमसन राजस्थान को इस साल खिताब जीताकर 17 साल की आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, लगा है बैन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन मैदान पर एक साथ उतरेंगे एमएस धोनी और रोहित शर्मा, इस सीजन 2 बार होगी MI और CSK की भिड़ंत