IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, लगा है बैन

IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है. मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 फरवरी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन पर बैन लगा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mumbai Indians IPL 2025 Schedule

IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान (Social Media)

Hardik Pandya IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. सीजन का पहला मैच 22 मार्च को KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. वहीं मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 फरवरी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी, लेकिन MI को पहले ही मैच में झटका लगेगा, क्योंकि CSK के खिलाफ पहला मैच कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे.

Advertisment

हार्दिक पांड्या पर लगा था एक मैच का बैन 

मुंबई इंडियंन ने पिछले सीजन आईपीएल 2024 में अपनी आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर अगले एक मैच के लिए बेन लगाया गया था,चूकी पिछले सीजन में ये मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच था. ऐसे में ये बैन हार्दिक पांड्या पर IPL 2025 के पहले मैच में जारी रहेगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस खेलेगी हार्दिक इसके प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होगे. बता दें कि आईपीएल का नियम है कि स्लो ओवर रेट की वजह से पहले 2 मैचों में सिर्फ जुर्माना लगता है, लेकिन अगर तीसरी बार भी ऐसा होता है तो उस टीम के कप्तान पर जुर्माना के साथ-साथ एक मैच पर बैन भी लग जाता है.

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं MI की कप्तानी 

हार्दिक पांड्या IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेलेगे, ऐसे में सूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभाल सकते हैं. सूर्या टीम इंडिया के टी20 कप्तान भी हैं और उनके पास अच्छा-खासा अनुभव है.

IPL 2024 में किया था खराब प्रदर्शन

IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. MI प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. मुंबई ने 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की थी. जबकि 10 मैचों में हार का सामना किया था. हार्दिक पांड्या ने अब तक 137 आईपीएल मैचों में कुल 2525 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 64 विकेट भी हासिल किया है.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: दुबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में फैंस के साथ मस्ती करते दिखे रोहित शर्मा, Video देख खुश हो जाएंगे आप

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy में इस टीम से एक ही बार हुई है भारत की भिड़ंत, फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी शिकस्त

mi-vs-csk hardik pandya IPL 2025 ipl-news-in-hindi mumbai-indians
      
Advertisment