Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है.
टीम इंडिया को इस टीम से होगा खतरा
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. साल 2002 में सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने पहली बार श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था. इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. हालांकि 2017 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया उस हार को भूलकर एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. हालांकि भारत के लिए खिताब जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि भारत के ग्रुप में एक ऐसी टीम है जिसे टीम इंडिया कभी हरा नहीं पाई है. ये टीम और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की टीम है.
चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक बार हुई है भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत
भारतीय फैंस इस बात को जानते ही होंगे कि ICC टूर्नामेंट के कई नॉकआउट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को झटके दिए हैं. साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टीम इंडिया बाहर हो गई थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक 8 एडिशन खेले जा चुके हैं, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार साल 2000 के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था. अब 25 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में फैंस के साथ मस्ती करते दिखे रोहित शर्मा, Video देख खुश हो जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस युवा खिलाड़ी को SRH बना सकती है उप-कप्तान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचा रहा तहलका