Rohit Sharma: दुबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में फैंस के साथ मस्ती करते दिखे रोहित शर्मा, Video देख खुश हो जाएंगे आप

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है. 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: दुबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में फैंस के साथ मस्ती करते दिखे रोहित शर्मा (Social Media)

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 19 फरवरी से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई पहुंच गई है. सभी भारतीय खिलाड़ी एक साथ दुबई पहुंचे हैं. टीम इंडिया ने वहां पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इसी बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो दुबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है.

Advertisment

दुबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम शनिवार को दुबई लैंड हुई. टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ पहुंचे. इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिटमैन एयरपोर्ट पर बग्गी कार में पीछे बैठे नजर आ रहे हैं और फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. वहीं, टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इसे देख मुस्कुरा रहे हैं. रोहित का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उसपर अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं.

23 फरवरी को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा, जो 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद लीग स्टेज में भारत अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. यह मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. भारत अपने सभी लीग दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेलेगा. टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

रिजर्व प्लेयर्स: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में चल रहे हैं ये 3 नाम, किसकी खुलेगी किस्मत?

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस युवा खिलाड़ी को SRH बना सकती है उप-कप्तान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचा रहा तहलका

Rohit Sharma Rohit Sharma Video Champions Trophy 2025 Indian Cricket team
      
Advertisment