Advertisment

IPL : विराट, रोहित, धोनी छोड़िए साहब, ये है सबका चहेता IPL प्लेयर

Raina IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) जब से शुरू हुआ है तभी से धोनी (Dhoni), रोहित (Rohit), कोहली (Kohli) ने अपनी एक अलग जगह बना रखी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
raina in ipl history ms dhoni csk

raina in ipl history ms dhoni csk ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Raina IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) जब से शुरू हुआ है तभी से धोनी (Dhoni), रोहित (Rohit), कोहली (Kohli) ने अपनी एक अलग जगह बना रखी है. फैन बेस के मामले में यह सभी खिलाड़ियों से आगे हैं. लेकिन एक ऐसा प्लेयर है जिसने ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बड़ा नाम बनाया बल्कि आईपीएल उनके नाम से जाना जाने लगा. और उनके फैंस उन्हें मिस्टर आईपीएल बोलने लगे. जी हां. हम बात कर रहे हैं सुरेश रैना की. रैना टीम के सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीम की जान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...

रैना ने किया था कमाल

रैना ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के एक अहम सदस्य रहे. बल्कि आईपीएल के सबसे ज्यादा लाडले खिलाड़ी रहे. हमेशा उनको सर आंखों पर फैंस ने रखा. और इसकी वजह थी सुरेश रैना ने धोनी के लिए बहुत कुछ अपना योगदान दिया. चेन्नई की कामयाबी के पीछे सुरेश रैना का कहीं ना कहीं हाथ रहता था. या तो वो रन बनाते थे. या फिर विकेट लिया करते थे. अगर यह दोनों नहीं होता था तो फील्डिंग के जरिए सबका दिल जीत लेते थे. आज भी सोशल मीडिया पर रैना के लिए सबसे ज्यादा प्यार रहता है. जब रैना ने संन्यास लिया था तो सभी उनके फैंस यही बात कर रहे थे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो ठीक है लेकिन अभी आईपीएल खेलते रहना था.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!

आईपीएल करियर है गजब का

अगर इनके आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो आंकड़े सब कुछ दर्शा देते हैं. इन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 137 का रहा है. इनकी बल्लेबाजी में 506 चौके और 203 छक्के निकले हैं. यानी आंकड़े गवाही दे रहे हैं सुरेश रैना क्यों मिस्टर आईपीएल बन गए. आज भी रैना जैसा प्लेयर चेन्नई को नहीं मिल सका है.

indian premier league records indian premier league new update indian premier league mini auction kochi Indian premier league all records indian premier league 2023 Indian Premier League 2023 Auctio indian premier league indian premier league 2023 auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment