/newsnation/media/media_files/2025/05/21/aggBWXqVZpz6joPvsQQP.jpg)
IPL 2025: बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी MI vs DC का खेल! BCCI ने तैयार किया सॉलिड प्लान (Image Source- Social Media )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने रोमांच मोड़ पर है. 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है. अब फैंस को चौथी टीम का इंतजार है जो प्लेऑफ में एंट्री मारेगी. आईपीएल 2025 का 63वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच काफी अहम होने वाला है. इसी बीच एक बुरी खबर है क्योंकि MI vs DC के मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. हालांकि यह मैच बारिश की भेंट न चढ़े इसके के लिए BCCI ने एक खास प्लान बनाया है.
अब बारिश नहीं बनेगी MI vs DC मैच में विलेन!
IPL 2025 में अब तक कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. वहीं आने वाले आखिरी लीग मैचों में भी बारिश का साया मंडरा रहा है. इसी बीच BCCI ने एक अहम फैसला लिया है. दरअसल अब तक आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर बारिश की वजह से मैच रुकता था तो उसके लिए 60 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया गया है. यानी एक्स्ट्रा टाइम को एक घंटे की जगह 2 घंटा कर दिया गया है. वहीं प्लेऑफ के लिए पहले से ही 120 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है.
20 मई से ही लागू हो चुका है कटऑफ का नया नियम
आईपीएल 2025 में पहले लीग स्टेज के मैचों का कटऑफ टाइम शाम वाले मुकाबले के लिए 10:56 बजे होता था, लेकिन अब ये रात के 11:56 बजे हो गया है. अब कम से कम 5 ओवर का मैच कराने के लिए शाम के मैचों के लिए कटऑफ टाइम 11.56 बजे रात होगी.
IPL 2025 में अब तक 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. जबकि 2 मैच बारिश की वजह से कम ओवरों का खेला गया है. अब BCCI ने देश भर में मॉनसून की शुरुआत को देखते हुए कटऑफ के टाइम बढ़ाने का फैसला लिया है. अगर यह मैच होता है और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने किया दिल जीतने वाला काम, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी की तारीफ
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं RCB के लिए...', जितेश शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर दिया ऐसा बयान, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल