IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना हुआ. इस मैच से एक दिन पहले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. यहां उनसे टीम के कप्तान संजू सैमसन के साथ उनके मतभेद को लेकर सवाल किया गया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इन दोनों की लड़ाई की काफी खबरें आ रही थी.
ऐसे में एक पत्रकार ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर से इस मामले पर प्रश्न किया. जवाब में राहुल द्रविड़ ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, LSG के खिलाफ 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग की लाजवाब कैप्टेंसी, लखनऊ को महज 180 रनों पर रोका, हसरंगा का रहा जलवा