PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के ये 3 विदेशी ऑलराउंडर केकेआर के खिलाफ मचा सकते हैं धमाल, एक लगाता है लंबे-लंबे छक्के

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में PBKS के 3 विदेशी ऑलराउंडर धमाल मचा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Punjab Kings IPL 2025

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के ये 3 विदेशी ऑलराउंडर केकेआर के खिलाफ मचा सकते हैं धमाल (Social Media)

PBKS vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 अप्रैल को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन PBKS और KKR का अब तक ठीकठाक प्रदर्शन रहा है. अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करना चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच यह कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों में एक से बढ़कर धुरंधर खिलाड़ी हैं. इन 5 विदेशी ऑलराउंडर पर फैंस की नजरे रहने वाली है.

Advertisment

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

IPL 2025 में मार्कस स्टोइनिस गेंद और बल्ले दोनों से अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. वहीं 5 मैचों में बल्ले से भी सिर्फ 59 ही बनाए हैं, लेकिन स्टोइनिस कभी भी चल रहे हैं. वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट देते हैं. ऐसे में केकेआर के खिलाफ मैच में मार्कस स्टोइनिस पर भी फैंस की नजरें रहने वाली है.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से भी अब तक इस सीजन ज्यादा रन नहीं निकले हैं. हालांकि मैक्सवेल ने गेंदबाजी में 3 विकेट जरूर चटकाए हैं, लेकिन पंजाब किंग्स को उनसे काफी भरोसा है. ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसे प्लेयर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मैक्सवेल धमाल मचा सकते हैं.

मार्को जानसन (Marco Jansen)

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसन ने भी IPL 2025 में अब तक कुछ कमाल नहीं दिखाया है. उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं और 11.33 की इकॉनामी से रन लुटाए हैं. वहीं बल्ले से सिर्फ 42 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें अभी ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. बता दें कि मार्को जानसन लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वो केकेआर के खिलाफ कमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन, CSK के कप्तान की खूब हो रही तारीफ

यह भी पढ़ें:  'MS Dhoni में बहुत जान बाकी है', 236 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर CSK को दिलाई जीत, साबित हुए हीरो

यह भी पढ़ें:  लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है

ipl-news-in-hindi pbks-vs-kkr Indian Premier League 2025 marcus stoinis Glenn Maxwell IPL 2025
      
Advertisment