/newsnation/media/media_files/2025/04/14/lmrmg1RJ87bEGDrhyKp8.jpg)
MS dhoni scored 26 runs with 236.36 strike rate Photograph: (social media)
MS Dhoni Match Winning: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर लगातार 5 हार का सिलसिला खत्म कर दिया है और सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में CSK के फैंस ना केवल अपनी टीम की जीत सेलिब्रेट कर रहे हैं बल्कि वह एमएस धोनी के बल्ले से आई मैच विनिंग पारी को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था.
MS Dhoni ने खेली शानदार कैमियो इनिंग
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. माही ने 11 गेंदें खेलीं, जिसमें नाबाद 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. माही ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236.36 का रहा. उनकी इस कैमियो इनिंग ने CSK को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
'MS Dhoni में बहुत जान बाकी है' pic.twitter.com/Lbgzi1kURS
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) April 14, 2025
धोनी से ऐसी ही पारी की फैंस को थी उम्मीद
IPL 2025 में एमएस धोनी लगातार निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे. उन्होंने इस सीजन 9वें नंबर पर भी बैटिंग की है. वह आते और फैंस उनसे मैच विनिंग नॉक की उम्मीद करते, मगर वह ऐसा करने में सफल नहीं हो रहे थे और लगातार फ्लॉप साबित हो रहे थे. मगर, LSG के साथ खेले गए मैच से पहले माही ने प्रैक्टिस में खूब पसीना बहाया और एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित कर दी. धोनी ने इस सीजन अब तक 0, 30*, 16, 30*, 27, 1, 26* रन की पारियां खेली हैं.
The IMPACT player does it with MAX IMPACT 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
Shivam Dube 🤝 MS Dhoni with a match-winning partnership 💛@ChennaiIPL are 🔙 to winning ways 😎
Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBlqQC#TATAIPL | #LSGvCSKpic.twitter.com/AI2hJkT9Dt
जीत की पटरी पर लौटी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक IPL 2025 कुछ खास नहीं रहा है. लगातार 5 मैच हारकर आई चेन्नई ने आखिरकार लखनऊ को हराकर जीत हासिल की. ये CSK की IPL 2025 की दूसरी जीत है. अब तक फ्रेंचाइजी ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैचों में हार मिली है और 2 मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni बने IPL में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, लगाई सबसे खास 'डबल सेंचुरी'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, सबसे घातक गेंदबाज हुआ रूल्ड आउट
ये भी पढ़ें: Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका