/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/18/preity-zinta-76.jpg)
punjab kings special player in ipl 2022 csk ms dhoni( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत बस होने को है, सभी टीमों की प्लानिंग तैयार हो चुकी हैं. इस बार 10 टीम में शामिल हो रही है जिसमें लखनऊ और गुजरात की टीम नई हैं. पुरानी टीमों की बात करें तो बेंगलुरु, पंजाब के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में इन टीमों की नजरें पहली बार खिताब को अपनी झोली में डालने पर होगी. पंजाब किंग्स की बात करें तो प्रीति जिंटा इस टीम की मालिक हैं और इस बार उन्होंने मेगा ऑक्शन में एक हीरे को अपने साथ जोड़ लिया है जो कि शायद महेंद्र सिंह धोनी को भी टक्कर देते हुए नजर आता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : क्यों रैना नहीं बिके आईपीएल में, पता चल गया सब कुछ
इस मेगा ऑक्शन पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई है. शाहरुख खान का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था लेकिन पंजाब की टीम ने इनको 9 करोड रुपए की कीमत पर खरीदा. जैसा आप जानते हैं कि शाहरुख खान तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और शानदार प्लेयर हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : दो नई टीमों की ये है प्लेइंग 11, पड़ेंगी पुरानी टीमों पर भारी
शाहरुख खान आईपीएल 2021 के 11 मैचों में 153 रन बना चुके थे जिससे कि क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें भविष्य का एक शानदार प्लेयर का दर्जा दे दिया था. शाहरुख की ताकत है उनके बड़े-बड़े शॉट्स खेलना. अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी उनके सामने पानी मांगते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि प्रीति जिंटा की टीम को पहली बार आईपीएल का सरताज बनाएं.