IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 31वां मैच 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर ने इस सीजन अब तक 6 में से 3 मैचों में जीत और तीन मैचों में हार का सामना किया है. जबकि पंजाब किंग्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करना चाहेंगी. चलिए जानते हैं कि मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड
मुल्लांपुर स्टेडियम में अब तक पंजाब किंग्स ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने यहां 2 मुकाबले खेले हैं. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया दिया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 205 रन बनाए थे और पंजाब को 155 रनों पर ही रोक दिया था.
यहां पिछले मैच में CSK को दी थी मात
इसके बाद पंजाब किंग्स ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दी थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 219 रन बनाए थे. जिसके बाद CSK की टीम 201 रन ही बना सकी. देखा जाए तो मुल्लांपुर में बड़े स्कोर बनते हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. बता दें कि मुल्लांपुर में अब तक PBKS vs KKR का आमना-सामना नहीं हुआ है.
PBKS vs KKR Head to Head: पंजाब और कोलकाता का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैचों में केकेआर ने जीत हासिल की है. वहीं सिर्फ 12 मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है. आंकड़े बता रहे हैं कि पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा काफी भारी है. हालांकि इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स काफी मजबूत है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांच हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन, CSK के कप्तान की खूब हो रही तारीफ
यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni में बहुत जान बाकी है', 236 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर CSK को दिलाई जीत, साबित हुए हीरो
यह भी पढ़ें: लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है