RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. यह आईपीएल इतिहास में सवाई मानसिंह स्टेडियम में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. पंजाब किंग्स के लिए नेहार वडेरा और शशांक सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL का सबसे बड़ा स्कोर
IPL 2025 में ही मुंबई इंडियस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैदान पर पहली पारी में 217 रन बनाया जो सवाई मानसिंह स्टेडियम का पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर है, लेकिन अब पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं इस मैदान पर दूसरी पारी का सबसे बड़ा स्कोर 217 रन है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. PBKS ने 34 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिया था. प्रियांश आर्या 9, प्रभसिमरन सिंह 21 और मिचेल ओवन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, लेकिन फिर नेहार वडेरा (Nehal Wadhera) और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई और टीम मुश्किल से बाहर निकली.
नेहाल वडेरा ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी
श्रेयस अय्यर 25 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नेहाल वडेरा 37 गेंद पर 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद शशांक सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने शानदार फीनिशर की भूमिका निभाई और पंजाब किंग्स के स्कोर को 219 तक पहुंचाया.
शशांक सिंह ने की शानदार फीनिश
शशांक सिंह (Shashank Singh) 30 गेंद पर 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहे. वहीं ओमरजाई 9 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'केवल धोनी के फैंस सच्चे हैं', हरभजन सिंह ने विराट कोहली पर कसा तंज? उनके इस बयान ने मचाई खलबली
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की 10वीं क्लास की मार्कशीट हो गई है वायरल, जानिए उनके कितने नंबर आए थे