New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/18/Sle1gkWkuKDzh8YS5tyQ.jpg)
IPL 2025: 'केवल धोनी के फैंस सच्चे हैं', हरभजन सिंह ने विराट कोहली पर कसा तंज? उनके इस बयान ने मचाई खलबली Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: 'केवल धोनी के फैंस सच्चे हैं', हरभजन सिंह ने विराट कोहली पर कसा तंज? उनके इस बयान ने मचाई खलबली Photograph: (X)
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की तादादा करोड़ों में है. उन्होंने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं आई है. आज भी आईपीएल में उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने उन्हें लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई.
हरभजन सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. सोशल मीडिया पर भज्जी काफी सक्रिय रहते भी हैं. जहां कभी-कभी ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए नजर आ जाते हैं. बीते 17 मई को आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी बनाम केकेआर मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में हरभजन ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि केवल धोनी के ही फैन सच्चे हैं. बाकी सारे खिलाड़ियों के फैन पेड यानि खरीदे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Lifestyle: फिट रहने के लिए विराट कोहली तीनों टाइम खाते हैं ये खाना, न्यूट्रिशन से भरपूर है डाइट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बीते दिन स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा,
"वो (एमएस धोनी) अगले कई साल तक खेल सकते हैं. क्योंकि मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा और सच्चे फैन उन्हीं के हैं. बाकियों के तो बने बनाए फैन हैं. आधे फैन तो इनके पेड ही होते हैं. धोनी के जो फैन हैं, वो वाकई उनके फैन हैं. बाकी यहां वहां जो आप नंबर्स देखते हैं, वो छोड़ दीजिए. इसके ऊपर कभी और चर्चा कर लेंगे. क्योंकि किसी न किसी को तो सच बोलना ही पड़ेगा. एमएस धोनी इस साल ठीक ठाक खेले हैं. "
सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के नीचे मूनलाइट नाम की एक यूजर ने लिखा, "आरसीबी फैंस को सुना दिया."वहीं मित नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "भज्जू ने जो कहा वो सबको पता है. धोनी के प्रशंसकों में सेलिब्रिटी, सेना के लोग, वरिष्ठ नागरिक, बच्चे, राजनेता शामिल हैं." विराट नाम के एक यूजर ने कहा, "क्या अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तारीफ करने के लिए अपने देश के दूसरे खिलाड़ी की आलोचना करना जरूरी है रोहित कोहली धोनी सभी भारतीय खिलाड़ी हैं हमें सभी का सम्मान करना चाहिए"
Harbhajan Singh on CSK & MSD fandom Vs other team fandom 😉😉 pic.twitter.com/kUZ0okuELP
— bhupendra (@bhupendra769430) May 17, 2025
ये भी पढ़ें: एक वक्त था जब Virat Kohli कॉन्ट्री करके खाते थे खाना, इशांत शर्मा ने सुनाई स्ट्रगल की पूरी कहानी