IPL 2025: शशांक सिंह ने खेली 20वें ओवर की सारी गेंदें, तो श्रेयस अय्यर का शतक नहीं हुआ पूरा, 97 रन पर नाबाद लौटे पंजाब किंग्स के कप्तान

IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में उन्हें आखिरी ओवर में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि शशांक सिंह ने सभी 6 गेंदे खेली.

IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में उन्हें आखिरी ओवर में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि शशांक सिंह ने सभी 6 गेंदे खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer (1)

IPL 2025: शशांक सिंह ने खेली 20वें ओवर की सारी गेंदें, तो श्रेयस अय्यर का शतक नहीं हुआ पूरा (Social Media)

Shreyas Iyer IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी पहली आईपीएल शतक पूरा नहीं कर सके और 97 रन बनाकर नाबाद रहे. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके, क्योंकि आखिरी ओवर की सभी 6 गेंद शशांक सिंह ने खेली और उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.

Shreyas Iyer 97 रन बनाकर रहे नाबाद

Advertisment

IPL 2025 के पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आएं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में श्रेयस अय्यर प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने आते ही शॉट लगाने शुरू कर दिए. अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके. दरअसल पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर तक श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन फिर 20वां ओवर गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज लेकर आए.

आखिरी ओवर की सभी 6 गेंद शशांक सिंह ने खेली

इस आखिरी ओवर की सभी 6 गेंद शशांक सिंह ने खेली. इस ओवर में शशांक सिंह ने कुल 4 चौके लगाए लगाए. इसके अलावा 2 रन दौड़ के लिए. जबकि एक रन वाइड से आया. सिराज के इस ओवर से कुल 23 रन आए. ऐसे में श्रेयस का शतक पूरा नहीं हुआ. श्रेयस अय्यर 42 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए.

पंजाब किंग्स का 26.75 करोड़ में हिस्सा बने थे श्रेयस अय्यर

IPL 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था, लेकिन केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था. अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में डक पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल, शर्मनाक रिकॉर्ड में निकले रोहित शर्मा से आगे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या PBKS को दिला सकते हैं पहली ट्रॉफी, आईपीएल डेब्यू मैच में ही दिखाई झलक

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: CSK से हार के बाद दूसरे मैच में बदलाव के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस, इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय

IPL 2025 shreyas-iyer ipl-news-in-hindi punjab-kings Shashank Singh GT vs PBKS
Advertisment